शरद पवार राजनीति के भीष्म पितामह: संजय राउत

मुंबई
 
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है. मुंबई के बलार्ड एस्टेट स्थित ईडी ऑफिस के आस-पास धारा 144 लागू कर दी गई है, वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत एनसीपी नेता शरद पवार के समर्थन में उतर आए हैं.

संजय राउत ने कहा कि शरद पवार भारतीय राजनीति के भीष्म पितामह हैं. पूरा महाराष्ट्र जानता है कि जिस बैंक में घोटाले को लेकर ईडी ने एफआईआर में नाम दर्ज किया है, उस बैंक में शरद पवार किसी भी पद पर नहीं रहे हैं.

अन्ना हजारे भी दे चुके हैं क्लीनचिट

शिवसेना सांसद ने कहा, शिकायतकर्ता ने भी कहा है कि उन्होंने शरद पवार का कहीं भी नाम दिया था. अन्ना हजारे भी उन्हें क्लीनचिट दे चुके हैं. संजय राउत ने कहा कि शरद पवार ने महाराष्ट्र और कृषि क्षेत्र में बहुत काम किया है. पवार से हमारी पार्टी और विचारधारा अलग हैं, लेकिन मैं ये कहूंगा कि ईडी ने उनके साथ गलत किया है.

उन्होंने कहा कि इस घोटाले को लेकर विधानसभा में चर्चा हुई थी तब उनका नाम नहीं था. ईडी आज भगवान से भी बड़ी हो गई है? भगवान माफ कर सकता हैं लेकिन ईडी नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *