8 राज्यों के 62 कॉलेज रडार पर, होगी बड़ी कार्रवाई, कई सालों से चल रही जालसाजी: छात्रवृत्ति घोटाला

 हल्द्वानी    

नैनीताल पुलिस के मुताबिक छात्रवृत्ति घोटाले की जद में आए आठ राज्यों के 62 शिक्षण संस्थान पुलिस की रडार पर है। पुलिस समाज कल्याण विभाग से मिले डाटा के अनुसार फर्जी संस्थानों पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है। जांच अधिकारियों के अनुसार जम्मू-कश्मीर, पंजाब, महाराष्ट्र, केरल, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली के कई और शिक्षण संस्थानों पर जल्द मुकदमा दर्ज होगा। इसके लिए पुलिस टीम रोज छात्रों से बात कर साक्ष्य जुटाने में लगी है।

सात साल तक झांसा देकर हड़पे साढ़े 20 लाख

मोनार्ड यूनिवर्सिटी के नटवरलालों ने सरकारी खजाने को लूटने के लिए नैनीताल जिले के छात्रों को झांसा देकर उनके दस्तावेजों का बेजा इस्तेमाल किया। रामनगर, लामाचौड़, कालाढूंगी और हल्द्वानी में दमुवाढूंगा के कई जरूरतमंद छात्रों के दस्तावेज यह लालच देकर ले लिये कि छात्रवृत्ति की रकम आते ही उन्हें पूरा पैसा मिल जाएगा। इसकी आड़ में जालसाजों ने सात साल के अंदर 1800 छात्र-छात्राओं के दस्तावेज बटोरे और 28 के नाम पर 20 लाख रुपये से अधिक की रकम हड़प ली। मगर जिन छात्रों के दस्तावेज दाखिले को लिये गए, उन्हें न दस्तावेज वापस मिले न वजीफे की रकम की कोई भनक लगने दी गई।
 

कोर्ट के आदेश के बाद बीती अगस्त में एसआईटी प्रमुख आईजी संजय कुमार गुंज्याल ने सभी संबंधित जिलों को टीम बनाकर छात्रवृत्ति घोटाले की जांच के आदेश दिए। इसके बाद एसएसपी नैनीताल सुनील कुमार मीणा ने एसपी सिटी हल्द्वानी अमित श्रीवास्तव की अगुवाई में 12 दरोगाओं की टीम को जांच कार्य में लगाया। टीम ने महज एक माह में 1800 छात्रों के दस्तावेजों को खंगाल कर एक संस्थान का भंडाफोड़ कर दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *