शंजन को मुंह जुबानी याद है विश्व के सभी 195 देशों की राजधानी के नाम

उज्जैन

मध्य प्रदेश में उज्जैन जिले की रहने वाली 3 साल की शंजन थम्मा का नाम यंगेस्ट ऐम्बिडेक्स्ट्रस राइटर के रूप में वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है. बता दें कि दोनों हाथों का उपयोग कर शंजन ने A से Z अक्षर और 1 से 30 नंबर लिखकर 1 सितंबर 2019 को भारत में एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. इसके लिए मुख्यमंत्री कमल नाथ ने ट्विटर पर शंजन और उसके माता-पिता को बधाई दी है.

दरअसल, शंजन दाएं-बाएं दोनों हाथों से लिख सकती है. उसे विश्व के सभी 195 देशों के नाम और उसकी राजधानी समेत मुंह जुबानी याद हैं. चंद्रयान-2 मिशन की लॉन्चिंग डेट समेत वो सारी जानकारी उसे याद है, जो सामान्य विद्यार्थियों को पता नहीं होती. शंजन के पिता श्रीधर थम्मा एयरफोर्स में हैं. शंजन आने वाले 12 अक्टूबर को 3 साल की हो जाएगी. शंजन अपने नाना-नानी व मां के साथ परवाना नगर में रहती है.

शंजना की मां मानसी ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की प्रतिभा से अवगत कराने के लिए दो महीने पहले वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया में आवेदन किया था. जांच के बाद बेटी का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया. इसमें उनकी बेटी को पुरस्कार के तौर पर गोल्ड मेडल, स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र मिला है.

एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए तैयार है शंजन
शंजन का एक और रिकॉर्ड सबसे कम उम्र की बालिका के रूप में वंदे मातरम, जन-गण-मन और सारे जहां से अच्छा गीत गाने के लिए भी बनेगा. वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया ने आवेदन को स्वीकृत कर दिया है. उज्जैन की इस छोटी सी बच्ची की प्रतिभा का हर कोई कायल हो रहा है. शंजन की इस प्रतिभा से उनकी मां मानसी और पूरा परिवार बहुत खुश है. उन्हें यकीन है कि उनकी बेटी बड़ी होकर दुनिया में भारत का नाम रोशन करेगी. शंजन में सबसे बड़ी खूबी ये है कि वो एक साथ से सीधे और दूसरे हाथ से उल्टा लिखती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *