वेब सीरीज xXx Uncensored-2 के ख‍िलाफ अब पूर्व सैनिकों ने भी गुस्‍सा जाहिर किया

टीवी और फिल्‍मों की मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर अपने वेब सीरीज 'xXx-2' के कारण कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही हैं। उनके ख‍िलाफ अब पूर्व सैनिकों ने गुरुग्राम के पालम विहार पुलिस थाने में श‍िकायत दर्ज करवाई है। अडल्‍ट वेब सीरीज के ख‍िलाफ अपनी श‍िकायत में पूर्व सैनिकों ने कहा है कि यह देश के सैनिकों का अपमान है।

MWF ने दर्ज करवाई है श‍िकायत
बता दें कि वेब सीरीज 'xXx-2' आर्मी के अध‍िकारियों के जीवन की कहानी पर आधारित है। बीते कई दिनों से इस सीरीज पर बवाल मचा हुआ है। लोगों का कहना है कि इस सीरीज ने सैनिकों और उनके परिवारों की छवि को धूमिल करने का काम किया है। अब वेब सीरीज के ख‍िलाफ Martyrs Welfare Foundation (MWF) भी आ गया है।

'xXx-2 सैनिकों का मनोबल कमजोर करेगा'
फाउंडेशन के चेयरमैन मेजर टीसी राव ने कहा, 'सैनिक देश के लिए अपनी जान लुटाते हैं, लेकिन सीरीज के प्रोड्यूसर और डायरेक्‍टर ने यह दिखाया है कि जब सेना के जवान सीमा पर ड्यूटी कर रहे होते हैं, तब उनकी पत्‍न‍ियां दूसरे लोगों के साथ अफेयर चलाती हैं। यह किस तरह का कॉन्‍टैंट है। यह न सिर्फ आपत्त‍िजनक है, बल्‍क‍ि सैनिकों के मनोबल को भी कम करता है।'

पुलिस कर रही है मामले की जांच
राव ने आगे कहा, 'xXx-2' में एक सीन है, जहां सेना की वर्दी पर लगे अशोक स्‍तंभ और ताज के बैज को फाड़ा जाता है। यह हमारे सैनिकों और अर्धसैनिक बलों का अपमान है।' दूसरी ओर, पालम विहार पुलिस थाने के एसएचओ राजेंद्र कुमार ने बताया कि श‍िकायत दर्ज कर ली गई है और हम मामले की जांच कर रह हैं।

ट्विटर पर उठी एकता कपूर के बायकॉट की मांग
बता दें कि इससे पहले हैदराबाद में भी ऐसी एक श‍िकायत दर्ज करवाई गई थी। हालांकि, पुलिस ने वेब सीरीज देखने के बाद कहा कि इसमें ऐसा कुछ आपत्त‍िजनक नहीं पाया गया है, इसलिए मामला नहीं बनता। ट्विटर पर भी बीते दिनों इस वेब सीरीज की खूब चर्चा रही। एकता कपूर के सीरियल्‍स के बायकॉट करने की भी मांग उठी।

'एक्‍शन नहीं लिया तो करेंगे आंदोलन'
फाउंडेशन के सदस्‍य मेजर एसएन राव ने कहा, 'हरियाणा जैसे राज्य में 3.70 लाख से अधिक लोग सेना में सैनिक हैं। यह उनकी और हमारी तरह पूर्व सैनिकों का अपमान है। यदि एकता कपूर वेब सीरीज से आपत्तिजनक दृश्यों को नहीं हटाएंगी, तो हम अपने आंदोलन को तेज करेंगे।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *