विस चुनाव से पहले भोपाल में हुए 156 फर्जी भूमिपूजन! होगी जांच

भोपाल। विधानसभा चुनाव से पहले भोपाल में 156 फर्जी भूमि पूजनों का खुलासा विधानसभा में हुआ। नगरीय विकास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने इनकी जांच की घोषणा विधायक संजय यादव के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब में की। उन्होंने कहा कि 1 अप्रेल 2018 से 6 अक्टूबर के बीच  510 वर्क आर्डर 55.15 करोड़ के जारी किए गए। इस अवधि में नगर निगम की ओर से सिर्फ 14 भूमिपूजन कार्यक्रम कराए गए हैं। विधायक यादव ने कहा 175 सड़क निर्माण और अन्य भूमिपूजन अधिकारियों पर दवाब डालकर कर दिए गए हैं। इसमें नरेला विधानसभा क्षेत्र में 1.25 करोड़ के 56, भोपाल मध्य क्षेत्र के 96 लाख के 45, गोविन्दपुरा विस क्षेत्र के 1.33 करोड़Þ के 33 तथा भोपाल दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में 1.25 करोड़ 21 फर्जी भूमिपूजन किए गए। इस अवधि में 156 भूमिपूजन फर्जी हुए हैं। इसलिए सरकार जांच कराए और दोषी अफसरों,नेताओं पर कार्यवाही हो क्योंकि इसमें टेंट लगाने, बिजली, नाश्ते आदि का खर्च हुआ है। इसके बाद मंत्री जयवर्द्धन ने इसकी जांच कराने की घोषणा सदन में की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *