विश्व रिकॉर्ड: 25 गेंद पर शतक, 1 ओवर में 6 छक्के और टी-20 में बने 326 रन

स्कॉटलैंड

स्कॉटलैंड के बल्लेबाज जार्ज मुंसे ने इतिहास कायम करते हुए ग्लोसेस्टरशायर सेकेंड इलेवन टीम के लिए खेलते हुए कई रिकॉर्ड बना डाले. उन्होंने न सिर्फ 25 गेंदों पर शतक लगाकर नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया बल्कि एक ओवर में 6 छक्के लगाने का भी कारनामा किया.

ग्लोसेस्टरशायर सेकेंड इलेवन और बाथ सीसी के बीच हुए एक अनाधिकारिक टी-20 मैच में मुंसे ने 39 गेंदों पर 147 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस मैच में मुंसे के साझेदार जीपी विलोज ने भी 53 गेंदों पर शतक लगाया लेकिन मुंसे ने खास कारनामा कर दिया. मुंसे ने अपनी पारी में 5 चौके और 20 छक्के लगाए. अपनी पारी के दौरान मुंसे ने एक ओवर में 6 छक्के भी लगाए.

टी-20 में बनाए 326 रन

बता दें कि इस मैच में मुंसे मैदान पर उतरते ही धमाका करना शुरू कर दिया. उन्होंने 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद शतक पूरा करने में महज 8 गेंद ही खेली. इसी दौरान उन्होंने एक ओवर में 6 छक्के लगाए. ग्लोसेस्टरशर की टीम ने इन मुंसे और विलोज की लाजवाब पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 326/3 रनों का हैरतअंगेज स्कोर खड़ा किया.

मुंसे का टी-20  करियर

स्कॉटलैंड के लिए मुंसे ने 26 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला है. टी-20 में मुंसे ने खतरनाक तरीके से बल्लेबाजी की है, उन्होंने 150.67 की स्ट्राइक रेट से कुल 559 रन बनाए हैं. यही नहीं, स्कॉटलैंड के लिए मुंसे ने 4 फर्स्ट क्लास, 28 लिस्ट A और 29 टी-20 मैच खेले हैं.

मुंसे का वनडे करियर

स्कॉटलैंड के बल्लेबाज जार्ज मुंसे ने 2017 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. 26 साल मुंसे ने हांग कांग के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला था. उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ कुल 16 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 72.02 की स्ट्राइक रेट से 381 रन बनाए हैं. मुंसे का वनडे इंटरनेशनल में सर्वाधिक स्कोर 55 रन है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *