विनेश और वानेसा की टक्कर से होगा विस्फोट

लुधियाना
प्रो रेसलिंग लीग सीज़न 4 में मुम्बई महारथी और यूपी दंगल की टीमें अपने तीसरे मुकाबले में आमने-सामने होंगी। इनमें मुम्बई को मिली जुली सफलता हासिल हुई है जबकि यूपी दंगल का हाल सीज़न दो जैसा होता दिख रहा है। इन दोनों टीमों की आइकन खिलाड़यिों विनेश फोगाट और वानेसा कालादज़सिंकाया के बीच मुकाबले को इस लीग का बड़ा आकर्षण कहा जा रहा है। वानेसा 2017 की वर्ल्ड चैम्पियन हैं जबकि विनेश ने एक ही साल 2018में एशियाई खेलों और कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीते हैं। अपने पहले मैच में मुम्बई ने पिछली चैम्पियन पंजाब रॉयल्स को हराकर बड़ा उलटफेर किया था जबकि उसे दूसरे मैच में एमपी योद्धा की टीम ने हराया था। वहीं यूपी दंगल को पहले हरियाणा हैमर्स से और फिर दिल्ली सुल्तांस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। 

विनेश ने पंजाब रॉयल्स की अंजू और एमपी योद्धा की रितु फोगाट पर आसान जीत दर्ज की है जबकि वानेसा का अब तक का सफर आसान नहीं रहा है। वानेसा हरियाणा हैमर्स की सीमा से मुश्किल से जीत पाईं जबकि दूसरे मुकÞाबले में उन्हें दिल्ली सुल्तांस की पिंकी ने हराकर बड़ा उलटफेर किया। इसके अलावा महिलाओं के 76 और 57 तथा पुरुषों के 125 किलो पर सबकी निगाहें रहेंगी। महिलाओं के 76 किलो में यूपी दंगल की एस्टोनियाई खिलाड़ी एप मेई के सामने वर्ल्ड चैम्पियनशिप की मेडल राउंड में पहुंचीं हंगरी की ज़ैनेत नेमेत होंगी। एप मेई ने इवान यारिगुइन टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता है। वर्ल्ड चैम्पियनशिप के मेडल राउंड में पहुंचीं कैथरीना को सरिता हरा चुकी हैं और अब उसी स्तर की एक अन्य खिलाड़ी बेत्ज़ाबेथ आर्गुएलो के साथ उनकी एक और कड़ी परीक्षा है। इसी तरह पुरुषों के 125 किलो में यूपी दंगल के जॉर्जी का मुकाबला वर्ल्ड चैम्पियनशिप के मेडलिस्ट बेतसीव व्लाडिस्लाव से होगा, जो यूरोपीय चैम्पियन भी हैं जबकि जॉर्जी एशियाई चैम्पियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट हैं। मुम्बई टीम के कोच अनूप ने कहा कि यह मुकाबला उनकी टीम के लिए सेमीफाइनल में प्रवेश के लिहाज से अहम है और उन्हें विश्वास है कि विनेश इस मुकाबले में वानेसा को ज़रूर हराएंगी।  वहीं यूपी टीम के को-ओनर सन्नी कत्याल ने कहा कि उन्होंने जैसा सोचा था, वैसा प्रदर्शन उनके खिलाड़ी नहीं कर पाये हैं। अगर टीम अपनी पूरी क्षमताओं से खेली तो वह किसी भी टीम को हराने का माद्दा रखती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *