वजाइना की डार्कनेस इन तरीकों से करें दूर

खूबसूरत दिखने के लिए अंदर से खूबसूरत महसूस करना जरूरी है, लिहाजा ब्यूटी का सबसे जरूरी हिस्सा ग्रूमिंग है। शरीर के बाकी हिस्सों की अपेक्षा प्राइवेट पार्ट्स इस मामले में पीछे रह जाते हैं। वजाइनल एरिया की स्किन सेंसिटिव होती है और यहां रैशेज, ऐलर्जी और डार्क स्पॉट्स जल्दी होते हैं। प्राइवेट पार्ट की स्किन डार्क होने की समस्या से हममें से ज्यादातर लोग कभी न कभी जूझते हैं। बाजार में बिकने वाली वाइटनिंग क्रीम प्राइवेट पार्ट को ज्यादा डार्क बना सकती हैं साथ ही इनसे ऐलर्जी वगैरह का डर भी रहता है। स्किन के डार्क होने की कई वजहें होती हैं जैसे स्मोकिंग हेयर रिमूविंग क्रीम, टाइट कपड़े, स्किन इन्फेक्शन, बढ़ती उम्र या मोटापा वगैरह। यहां हैं वजाइना का रंग प्राकृतिक रूप से निखारने के कुछ उपाय…

शहद और नारियल का तेल
1 चम्मच नारियल तेल में 1 चम्मच शहद मिलाकर इस मिक्सचर को 20 सेकंड तक माइक्रोवेब में गरम करें। इस मिक्स्चर को वजाइन पर लगाकर 15 मिनट तक छोड़ दें। गुलाब जल से इसे साफ कर लें।

खीरा और ऐलोवेरा
खीरे को कद्दूकस कर लें और इसमें ऐलोवेरा मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे अफेक्टेड एरिया पर 15 मिनट तक लगाए रहें फिर पानी से हटा दें।

आलू
वजाइना का कालापन कम करने के लिए आलू काटकर इसे सर्कुलर मोशन में रब करें। आलू नैचरल ब्लीच होता है जो कि रंगत निखारता है।

ऑलिव ऑइल
वजाइना की डार्क स्किन पर ऑलिव ऑइल लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें। इससे न सिर्फ कालापन होगा बल्कि स्किन सॉफ्ट भी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *