लोकसभा चुनाव से पहले प्रशासनिक फेरबदल, 3 IPS और 4 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला

 
पटना

लोकसभा चुनावों से पहले बिहार में प्रशासनिक फेरबदल का दौर जारी है। सरकार ने राज्य में तीन आईपीएस और चार आईएएस के अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसकी अधिसूचना गृह विभाग की ओर से जारी कर दी गई है। 

तीन आईपीएस अधिकारियों की सूची इस प्रकार है- 

सीतामढ़ी जिले के पुलिस अधीक्षक एवं वर्ष 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी डी. अमरकेश को आर्थिक अपराध इकाई, पटना में पुलिस अधीक्षक पद पर पदस्थापित किया गया है।
गया के पुलिस अधीक्षक (नगर) अनिल कुमार को सीतामढ़ी जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
आर्थिक अपराध इकाई, पटना के पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार का गया के पुलिस अधीक्षक (नगर) के पद पर तबादला किया गया है। 

तीन आईएएस अधिकारियों की सूची इस प्रकार है- 
मुंगेर के नगर निगम आयुक्त आईएएस डॉ श्यामल पाठक को स्थानांतरित करते हुए राजस्व एवं भूमि सूधार विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही श्यामल पाठक के जिम्मे चकबंदी का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। 
आईएएस श्रीकांत शास्त्री को मुंगेर का नया नगर निगम आयुक्त बनाया गया है।
आईएएस संजय कुमार पंसारी को बिहार विकास मिशन का मुख्य महाप्रबंधक बनाया गया है।
आईएएस कार्तिकेय धनजी को मद्य निषेध विभाग में उत्पाद आयुक्त सह निबंधन महानिरीक्षक की जिम्मेवारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *