सिपाही भर्ती की परीक्षा आठ मार्च को, भागलपुर में बनाए गए हैं ये 20 परीक्षा सेंटर

भागलपुर 
भागलपुर के 20 केन्द्रों पर सिपाही भर्ती की परीक्षा आठ मार्च को दो पालियों में होगी। सभी केन्द्रों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है। डीएम ने कचादारमुक्त परीक्षा कराने का निर्देश सभी केन्द्राधीक्षकों को दिया है।
 
पहले यह परीक्षा 20 जनवरी को होनी थी लेकिन किसी कारणवश परीक्षा स्थगित कर दी गयी थी। सभी केन्द्रों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की तैनाती की गयी है। केन्द्रों की वीडियोग्राफी करायी जाएगी। 10 गश्ती सह जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। परीक्षा से संबंधित कागजात केन्द्राधीक्षकों को उपलब्ध करा दिया गया है। फोटो पहचान पत्र के बिना किसी को केन्द्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। 

परीक्षार्थियों के अलावा वीक्षक और केन्द्राधीक्षक भी अपने पास मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं रखेंगे। कोई भी परीक्षार्थी प्रश्न पत्र और उत्तरपुस्तिका अपने साथ नहीं ले जायेंगे। ऐसा करने पर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। केन्द्र पर कई स्तरों पर जांच की व्यवस्था की गयी है। परीक्षार्थियों की फोटोग्राफी भी करायी जायेगी। परीक्षा के दिन नियंत्रण कक्ष खुला रहेगा।  

इन केन्द्रों पर होगी परीक्षा
टीएनबी कॉलेज, वोल्डवीन चाइल्ड स्कूल नाथनगर, मारवाड़ी कॉलेज, उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल आसानंदपुर, इंटर मुस्लिम स्कूल, दी रैनबो इंटरनेशनल स्कूल दाउदबाट, मिरजानहाट उवि, एसएम गर्ल्स हाईस्कूल मिरजानाट, झुनझुनवाला आदर्श बालिका उवि., शारदा झुनझुनवाला महिला कॉलेज, आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर, टीएनबी कॉलेजियेट इंटर स्कूल, राजकीय बालिका उवि., जिला स्कूल, मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल, सीसी बालिका उवि., इंटर लेवल मारवाड़ी पाठशाला, श्याम सुन्दर विद्या निकेतन, नवस्थापित जिला स्कूल और उवि. सबौर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *