लोकसभा चुनाव के पूर्व 1035 लाईसेंसी हथियार जमा

रायपुर
प्रदेश में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने पुलिस, निर्वाचन आयोग एवं जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। जिसके चलते पुलिस ने लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर लायसेंसी हथियारों को संबंधित थानों में जल्द से जल्द जमा करवाने की कवायद शुरू कर दी है। लायसेंसी हथियार धारकों को कहा गया है कि वे अपने हथियार को लोकसभा चुनाव के पूर्व जमा करा दें।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि रायपुर जिला में 1718 लायसेंसी हथियार हैं जिनमें से 1035 हथियार अब तक संबंधित थानों में जमा किए जा चुके हैं, साथ ही 683 लायसेंसी हथियारों को जमा कराया जाएगा। पुलिस की पूरी कोशिश है कि चुनाव के पूर्व ही सभी हथियारों को जमा करा ली जाए। जिससे चुनाव के दौरान कोई अप्रिय घटना ना हो। विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस ने शहर में शांति पूर्ण व्यवस्था बनाए रखने के लिए हथियारों को जमा करा लिए थे, जिसके कारण पूरे प्रदेश में ना ही आचार संहिता का उल्लंघन हुआ और ना ही कोई घटना हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *