लॉन्चिंग से पहले OnePlus 7 Pro को बड़ी कामयाबी, शानदार डिस्प्ले के लिए मिली A+ रेटिंग

वनप्लस (OnePlus) 14 मई को अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। लॉन्चिंग से पहले OnePlus के जल्द आने वाले फोन OnePlus 7 Pro को बड़ी कामयाबी मिली है। OnePlus 7 Pro को अपने शानदार डिस्प्ले के लिए DisplayMate से A+ टॉप टियर डिस्प्ले रेटिंग मिली है। DisplayMate, स्मार्टफोन के डिस्प्ले की जांच करने वाली दुनिया की दिग्गज इंडीपेंडेंट रिसर्च लैब है। यह रेटिंग, इसे मार्केट में बेस्ट स्मार्टफोन डिस्प्ले में से एक बनाती है।

सभी मानकों पर फोन का शानदार स्कोर

कंपनी ने कहा है कि OnePlus 7 Pro ने सभी मानकों पर शानदार स्कोर किया है। कलर एक्यूरेसी, ब्राइटनेस, कॉन्ट्रस्ट एक्यूरेसी और पिक्सल डेनसिटी पर इसका स्कोर बेहतरीन रहा है। कंपनी का कहना है कि यूजर्स अपने मुताबिक, डिस्प्ले का कलर और टेम्प्रेचर एडजस्ट कर सकेंगे। टेस्टिंग और रिजल्ट से जुड़े और डीटेल्स अभी पब्लिश नहीं किए गए हैं। OnePlus का कहना है कि DisplayMate टेक्नॉलजीज फोन के लॉन्च इवेंट के दौरान 14 मई को डिस्प्ले टेक्नॉलजी शूट-आउट आर्टिकल पब्लिश करेगी। DisPlaymate रेटिंग के अलावा OnePlus 7 Pro को वीडीआई टेस्टिंग एंड सर्टिफिकेशन इंस्टीट्यूट से सेफ्टी फॉर आइज सर्टिफिकेशन मिला है।

OnePlus 7 Pro में हो सकते हैं ये फीचर

लीक रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कंपनी 14 मई को होने वाली इवेंट में 3 स्मार्टफोन (OnePlus 7, OnePlus 7 Pro और OnePlus 7 Pro 5G) लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, OnePlus 7 Pro में 6.7 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले हो सकता है। इस स्मार्टफोन में ऑल स्क्रीन के साथ 90Hz का रिफ्रेश रेट हो सकता है। OnePlus 7 Pro में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर हो सकता है। यह स्मार्टफोन 6GB, 8GB और 12GB रैम के ऑप्शन में आ सकता है। वहीं, फोन में 128GB/256GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया जा सकता है। लीक रिपोर्ट्स में कहा गया है कि OnePlus 7 Pro के बैक में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। वहीं, दो कैमरे 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के होंगे। OnePlus 7 Pro में कर्व्ड, एज-टू-एज डिस्प्ले हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *