लेडी डॉक्टर से रिश्वत लेते रंगेहाथ धराया लेखापाल

मंदसौर
मध्य प्रदेश के मंदसौर में लोकायुक्त पुलिस की टीम ने एक लेखापाल को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है| लेखापाल महिला चिकित्सक के मातृत्व अवकाश का वेतन जारी करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था| जिसकी डॉक्टर ने लोकायुक्त को शिकायत की थी।

सीएमएचओ कार्यालय के लेखापाल अजय चौरसिया काे महिला चिकित्सक के मातृत्व अवकाश का वेतन जारी करने के लिए 3500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया है। इसके बाद उन्होंने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की। शामगढ़ में पदस्थ डॉ. शाेभा मोरे ने सितंबर 2018 से 17 मार्च 2019 तक छह माह का मातृत्व अवकाश लिया था। स्वास्थ्य विभाग ने उनका करीब 3 लाख रुपए का वेतन जारी नहीं किया।

डॉक्टर ने अप्रैल में सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की। इसके बाद भी वेतन जारी नहीं होने पर कलेक्टर को आवेदन दिया। कलेक्टर कार्यालय से मामले में सीएमएचओ को नोटिस जारी हुए पर वेतन नहीं मिला। इसके बाद डॉक्टर ने लोकायुक्त को शिकायत की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *