लू की चपेट आए नक्सल मोर्चे पर तैनात आधा दर्जन जवान

दंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को तेज गर्मी और लू से भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नवतपा (नौ दिन गर्म हवाएं चलती हैं और सूरज की तपन बढ़ जाती है) के पहले ही दिन सर्चिंग पर निकले डीआरजी और एसटीएफ के आधा दर्जन से अधिक जवान हीट स्ट्रोक (लू) से बीमार हो गए. उन्हें बारसूर में प्राथमिक उपचार दिया गया. तीन जवानों की हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज चल रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक एसटीएफ और डीआरजी के जवानों की टोली शुक्रवार की रात बारसूर इलाके में ऑपरेशन के लिए निकली थी. बीते शनिवार को नक्सलियों के ठिकाने ढूंढते हुए वे जंगल और पहाड़ों पर लगातार चलते रहे. दोपहर में आधा दर्जन से अधिक जवानों की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिन्हें संभालते हुए साथियों ने अफसरों को सूचना दी और बारसूर लेकर पहुंचे. बारसूर स्वास्थ्य केंद्र में उनका उपचार किया गया. तीन जवान कुटुंब राज, सुकमन भास्कर और पीड़ोराम कड़ियाम की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें बारसूर से जिला अस्पताल रेफर किया गया. अन्य जवानों को ओपीडी में जांच और दवा देकर कैंप भेज दिया गया.
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *