लापरवाही बरतने पर 12 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाजः 5 पुलिसकर्मी निलम्बित, 7 लाइन हाजिर

 
गोण्डा

 उत्तर प्रदेश में गोण्डा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आर पी सिंह ने दायित्वों का निर्वहन न करने और डयूटी के प्रति लापरवाही बरतने वाले 5 पुलिसकर्मियों को निलम्बित करते हुए सात को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सिंह के निर्देश पर की गई चेकिंग के दौरान डीयूटी से नदारद रहने वाले उपनिरीक्षक अमित कुमार यादव, मुख्य आरक्षी शत्रुघन मौर्या , दुर्गा प्रसाद और आरक्षी चालक शिवसहाय वर्मा नरेंद्र कुमार को ड्यूटी के दौरान सोते पाए जाने पर निलम्बित कर दिया।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त दारोगा वीरेंद्र शुक्ला, मुख्य आरक्षी विनोद सरोज, हरिनाथ यादव और कांस्टेबल नितिन कुमार, भगवान यादव और कुशहर यादव को कर्तव्य में लापरवाही बरतने तथा उमरीबेगमगंज थाने के हेड मुहरिर्र जयप्रकाश कुशवाहा को अभिलेखों का रख-रखाव में लापरवाही बरतने के कारण लाइन हाजिर कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने दायित्वों का निर्वहन न करने और काम में शिथिलता बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *