पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे अगले साल अगस्त तक यातायात के लिये खोलने के निर्देश

 
लखनऊ

 उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप चन्द्र पाण्डेय ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को अगले साल अगस्त में यातायात के लिये खोलने के निर्देश दिये हैं। मुख्य सचिव ने रविवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के विभिन्न चरणों का अमेठी, सुल्तानपुर, गाजीपुर एवं आजमगढ़ में स्थलीय निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में और अधिक तेजी लाकर अगस्त 2020 तक पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे को यातायात के लिये खोल दिया जाए।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त ना किये जाने की चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि इस परियोजना के लिये आवश्यकतानुसार बाकी जमीन का अधिग्रहण कार्य आगामी 15 दिन में जरूर पूरा करा लिया जाए। यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की कुल लम्बाई 340.824 किलोमीटर है। इसकी वर्तमान स्वीकृत लागत 23,349.37 करोड़ रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *