लद्दाख में 40 सैनिकों के मारे जाने पर बोला चीन- यह फेक न्यूज है, लेकिन नहीं बताई संख्या

बीजिंग 
15 जून की रात पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी हुए हिंसक झड़प में 40 सैनिकों के मारे जाने की रिपोर्ट्स पर चीन के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि यह फेक न्यूज है। इससे पहले चीन ने यह तो स्वीकार किया है कि झड़प में कमांडिंग ऑफिसर सहित उसके दो अधिकारी मारे गए हैं, लेकिन चीन ने अब तक यह नहीं बताया है कि झड़प में उसके कितने सैनिक मारे गए। भारत के 20 सैनिक इस झड़प में शहीद हुए, जिनमें 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष बाबू भी शामिल थे। चीन के मारे गए सैनिकों की संख्या के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा, ''जैसा कि आपने मीडिया में देखा, उदाहरण के तौर पर कुछ लोगों ने कहा कि चीनी पक्ष के 40 सैनिक मारे गए। मैं आपको एक चीज विश्वास के साथ कह सकता हूं कि यह फेक न्यूज है।'' 

एक बार फिर चीन के विदेश मंत्रालय ने कोई संख्या बताने से परहेज करते हुए चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि बातचीत से तनाव को खत्म करने के लिए चीन और भारत के सैनिकों में 22 जन को बैठक हुई है। झांग ने कहा, ''चीन और भारत में बातचीत चल रही है। मुद्दे के समाधान के लिए रणनीतिक और सैन्य माध्यम से बातचीत हो रही है। जारी है।'' केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (रिटा.) ने पिछले दिनों संकेत दिया था कि भारत के मुकाबले चीन के दोगुने सैनिक मारे गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, झड़प के बाद भारतीय सेना ने चीन के सैनिकों की जो बातचीत इंटरसेप्ट की थी उसके मुताबिक, चीन के 43 सैनिक या तो मारे गए हैं या गंभीर रूप से घायल हुए। पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन की ओर मोल्डो में सोमवार को हुई भारत-चीन के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के बीच बातचीत सकारात्मक रही है। इसके बाद दोनों देशों की सेनाओं ने पूर्वी लद्दाख से पीछे हटने पर सहमति जताई है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *