लड़कों के लिए बेस्ट हैं वेस्ट कोट

समर सीजन आते ही मार्केट में वेस्ट कोट की बहार आ जाती है। समय के अनुसार वेस्ट कोट का स्टाइल बदलता गया। पहले तो नेहरू जैकेट या वेस्ट कोट पहने सिर्फ नेता नजर आते थे लेकिन अब तो इनका फैशन ही चल पड़ा है। इसके चलते नए डिजाइन और पैटर्न के वेस्ट कोट बच्चो और बड़ों को भी भा रहे हैं। आप गर्मियों की शॉपिंग करने जा रहे हैं तो अपने लिए वेस्ट कोट खरीदना न भूलें। जेंट्स फैशन में इस सीजन वेस्ट कोर हाई रहनेवाला है।

लगातार बढ़ रही है डिमांड
मार्केट में बढ़ती डिमांड को देखते हुए कई डिजाइन और कलर के वेस्ट कोट उपलब्ध हैं। नेहरू जैकेट के पुराने स्टाइल को बदलते हुए नए पैटर्न के वेस्ट कोट मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं। अगर आप वेस्ट कोट लेने का मन बना रहे हैं तो मार्केट में इसके कई तरह डिजाइन उपलब्ध हैं, जो आप खरीद सकते हैं। हां, इनकी खरीदारी करते समय अपनी हाइट और पर्सनैलिटी के हिसाब से चयन करें।

ये वेस्ट कोट चुनें
जाहिर तौर पर इस समय आप जो खरीदारी आप करेंगे, उसे गर्मियों के हिसाब से ही करेंगे। इस समय हैवी फैब्रिक या गर्म फैब्रिक का वेस्ट कोट चुनने से बचें। क्योंकि ये सर्दियों का फैब्रिक होता है। गर्मी के मौसम में पहनने के लिए जूट फैब्रिक के इस्तेमाल से बने वेस्ट कोट खरीदें। अभी का जो मौसम है, इसमें सुबह-शाम हल्की सर्दी है और दिन में गर्मी। ऐसे मौसम के लिए आप कॉटन से बने वेस्ट कोट चुनें। ये हल्की सर्दी से भी बचाते हैं और धूप के वक्त चुभते भी नहीं है। कॉटन से बने वेस्ट कोट की एक और खासियत यह होती है कि इसमें फिटिंग अच्छी आती है। पैंट-शर्ट के साथ इन्हें पहनना हो या कुर्ते के साथ दोनों पर ही इनकी फिटिंग और फैब्रिक फबता है।

कई पैटर्न और कलर
आजकल के वेस्ट कोट ने पुराने नेहरू जैकेट का लुक ही बदल दिया, जिसके कारण वेस्ट कोट लोगों की पसंद बना हुआ है। यंग जनरेशन के बीच चाइनीज कॉलर और पाइपिंग वाले वेस्ट कोट खूब पसंद किए जा रहे हैं। यही कारण है कि मार्केट में इस तरह के वेस्ट कोट की अच्छी खासी रेंज उपलब्ध है।

स्टाइल रखता है बरकरार
वेस्ट कोट की खासियत होती है कि इसे आप शर्ट और कुर्ते के साथ पहन सकते हैं। दोनों में वेस्ट कोट स्टाइलिश लुक देता है। यदि आप शर्ट या कुर्ते के कलर से अलग कलर का वेस्ट कोट पहनेंगे तो ज्यादा अच्छा लुक आएगा। वेस्ट कोट की शॉपिंग ऑनलाइन भी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *