लगातार चौथे दिन बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्स 38,907 और निफ्टी 11,660 पर खुला

नई दिल्ली
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन भी शेयर बाजार में तेजी बरकरार रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक बीएसई 58.63 अंक उछाल के साथ 38,907.75 पर खुला। वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी ने 16.25 अंकों की तेजी के साथ 11,660.20 पर की कारोबार शुरुआत की। आरबीआई की नई नीति के आने से पहले बाजार में उत्साह दिखा।

सुबह 9 बजकर 21 मिनट तक सेंसेक्स (बीएसई) पर 29 शेयरों में लिवाली जबकि 20 शेयरों में बिकवाली चल रही थी।

बीएसई पर तेजी के साथ कारोबार करने वाले शेयरों की बात करें तो भारती एयरटेल 1.77 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 1.29 फीसदी, एशियन पेंट 1.16 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.09 फीसदी, मारुति 0.95 फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर 0.87 फीसदी, पावर ग्रिड 0.65 फीसदी, बजाज ऑटो 0.60 फीसदी, रिलायंस 0.60 फीसदी और एलटी 0.51 फीसदी चढ़ चुके थे। वहीं जिन शेयरों में गिरावट देखी गई उनमें एचसीएल टेक 2.32 फीसदी, यस बैंक 1.64 फीसदी, टाटा स्टील 1.20 फीसदी, ओएनजीसी 0.87 फीसदी, इंफोसिस 0.78, वेदांता 0.56, आईटीसी 0.41 फीसदी, टीसीएस 0.36 फीसदी, कोटक बैंक 0.19 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक 0.18 फीसदी शामिल रहे।

वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (निफ्टी) पर जिन शेयरों में तेजी देखी गई उनमं आयशर मोटर्स (0.49 फीसदी), कोल इंडिया (0.38 फीसदी), एशियन पेंट (0.36 फीसदी), अल्ट्रा टेक सीमेंट लिमिटेड (0.33 फीसदी) और टाइटन (0.32 फीसदी) शामिल हैं। वहीं जिन शेयरों के कारोबार में गिरावट देखी गई, उनमें जील (0.78 फीसदी), हिंडाल्को (0.56 फीसदी), एचसीएलटेक (0.53 फीसदी), ओएनजीसी (0.53 फीसदी) और ग्रासिम (0.32 फीसदी) शामिल हैं।

9.35 मिनट तक सेंसेक्स 31.59 अंक (0.08 फीसदी) चढ़कर 38,908.71 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी पर इस समय तक 12.25 अंक (0.11 फीसदी) की तेजी के साथ 11,656.20 कारोबार हो रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *