लखनऊ में 17 दिनों तक रद्द रहेंगी 33 ट्रेनें, 12 डायवर्ट, कई के प्लैटफॉर्म बदले गए

 
लखनऊ 

उत्तर रेलवे मंगलवार सुबह से चारबाग स्टेशन के प्लैटफॉर्म नंबर एक पर वॉशिबल एप्रन (रेलवे ट्रैक का मेंटेनेंस) बनाने का काम करेगा। इसके चलते 17 दिनों तक (12 जुलाई) 33 एक्सप्रेस, पैसेंजर और मेमू ट्रेनें रद्द रहेंगी। जबकि 12 ट्रेनें डायवर्ट की जाएंगी। ट्रेनों के रद्द और डायवर्ट किए जाने से हजारों यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। दूसरी ओर प्लैटफॉर्म एक पर आने वाली ट्रेनों के लिए नए प्लैटफॉर्म भी नामित किए गए हैं। वॉशिबल एप्रेन का काम 12 जुलाई तक चलेगा। 

ये ट्रेनें रद्द 
लखनऊ- नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस, सियालदह-दिल्ली एक्सप्रेस, कानपुर-लखनऊ मेमू , मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, लखनऊ-सहारनपुर पैसेंजर, लखनऊ-प्रयाग पैसेंजर, बरौनी-अंबाला हरिहर एक्सप्रेस ट्रेन, लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर, दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस, प्रयाग-बरेली पैसेंजर, झांसी-लखनऊ-झांसी पैसेंजर, लखनऊ-सुल्तानपुर पैसेंजर, प्रयाग-लखनऊ पैसेंजर, सुल्तानपुर-लखनऊ पैसेंजर, प्रतापगढ़-लखनऊ पैसेंजर, प्रयाग घाट-बरेली पैसेंजर, लखनऊ-रहीमाबाद पैसेंजर, लखनऊ-शाहजहांपर मेमू, बाराबंकी-कानपुर सेंट्रल मेमू। 

जनता एक्सप्रेस सहित 3 ट्रेनें 10 जुलाई तक रद्द 
दूसरी ओर मुरादाबाद मंडल के बरेली स्टेशन पर प्लैटफॉर्म नंबर-3 पर ट्रैक मैंटिनेंस का काम मंगलवार से शुरू होना है। इस काम के चलते ट्रेनें जुलाई तक निरस्त की गई हैं। जनता एक्सप्रेस, दिल्ली-फैजाबाद एक्सप्रेस और आनंद विहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस 25 जून से 10 जुलाई तक निरस्त रहेंगी। 
 
प्लैटफॉर्म नंबर-2 
लोकनायक एक्सप्रेस, पुरबिया एक्सप्रेस, आनंदविहार-गोरखपुर एक्सप्रेस, देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस, देहरादून मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, गरीबरथ एक्सप्रेस, जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, चंडीगढ़ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, अहमदाबाद-सुलतानपुर एक्सप्रेस, बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस, पंजाब मेल, कविगुरु एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस, हिमगिरि एक्सप्रेस, जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस, जम्मूतवी भागलपुर एक्सप्रेस, लोहित एक्सप्रेस, त्रिवेणी एक्सप्रेस, अकालतख्त एक्सप्रेस, अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस, नांगलडैम-कोलकाता एक्सप्रेस और लखनऊ-नई दिल्ली एसी स्पेशल। 

प्लैटफॉर्म नंबर-3 
आनंदविहार-मालदाटाउन एक्सप्रेस, अमृतसर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, नई दिल्ली-लखनऊ एसी एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, लखनऊ- अहमदाबाद एक्सप्रेस और चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस। 

प्लैटफॉर्म नंबर- 4 
मरुधर एक्सप्रेस, एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस, एलटीटी-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस और पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस। 

प्लैटफॉर्म नंबर- 5 
सूरत-मुजफ्फपुर एक्सप्रेस, वाराणसी-लखनऊ पैसेंजर, अजमेर-न्यूजलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस, जैसलमेर-हावड़ा सुपरफास्ट, नई दिल्ली-न्यूजलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, लखनऊ-बालामऊ पैसेंजर और अप जलियांवाला बाग एक्सप्रेस। 

प्लैटफॉर्म नंबर-6 
सद्भावना एक्सप्रेस, कोटा-पटना एक्सप्रेस और डाउन फरक्का एक्सप्रेस। 

प्लैटफॉर्म नंबर- 7 
गोरखधाम एक्सप्रेस, आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस, गरीबरथ एक्सप्रेस। 

प्लैटफॉर्म नंबर-8 
गंगा गोमती एक्सप्रेस। 

रोडवेज चलाएगा 100 अतिरिक्त बसें 
चारबाग स्टेशन पर 33 ट्रेनों के कैंसल होने के बाद रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसों के संचालन का निर्णय किया है। ये बसें 12 जुलाई तक चारबाग, आलमबाग और कैसरबाग बस अड्डे से चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली रूट पर यात्रियों की उपलब्धता के अनुसार अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। 

इसके अलावा कई अन्य रूट चिह्नित किए गए हैं, जिन पर चार-चार अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। इसमें आलमबाग टर्मिनल से दिल्ली, झांसी, प्रयाग, वाराणसी, सुलतानपुर की बसें चलेंगी। जबकि चारबाग से कानपुर, सहारनपुर मार्ग की अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। दूसरी ओर कैसरबाग बस अड्डे से सीतापुर, बरेली और शाहजहांपुर की बसें मिलेंगी। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *