रेलवे ने भी किया 171 ट्रेनों को निरस्त

रायपुर
छत्तीसगढ़ में कोरोना का पहला कोरोनावायरस संक्रमित सामने आने के बाद रायपुर में लॉकडाउन कर दिया गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने भी 171 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इसके अलावा 31 मार्च तक कई ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगाई गई है।  

छत्तीसगढ़ से चलने वाली लगभग सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल ने 171 एक्सप्रेस, पैसेंजर व लोकल ट्रेनें रद्द की हैं। यह वह ट्रेने हैं जिनका संचालन रायपुर, बिलासपुर और नागपुर मंडल से होता है। 21 मार्च की रात 12 बजे तक ट्रेनों को रवाना कर दिया जाएगा, इसके बाद चलने वाली ट्रेनों को 22 मार्च की रात 10 बजे के बाद चलाया जाएगा।

रेलवे प्रशासन ने 31 मार्च तक गोंदिया और रायगढ़ के बीच चलने वाली गोंदिया-रायगढ-गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। वहीं, रायपुर-विशाखापट्टनम रूट पर 9 ट्रेनों को रद्द किया गया है। कुछ ट्रेन को 21 मार्च तो कुछ को 22 और 23 मार्च को भी रद्द किया गया है। जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उसमें दुर्ग-विशाखापत्तनम पैसेंजर, विशाखापट्टनम-दुर्ग पैसेंजर, रायपुर-जेएनआरडी पैसेंजर, एनआरडी-रायपुर पैसेंजर, टिटलागढ़-रायपुर पैसेंजर, रायपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर शामिल हैं।

इन ट्रेनों को किया गया है रद्द

  • निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस 23 मार्च
  • 12262 हावड़ा एक्सप्रेस 24 व 31 मार्च
  • 12263 मुंबई-हावडा एक्सप्रेस 25 मार्च व 1 अप्रैल
  • 12808 निजामुद्दीन-विशाखापटनम समता एक्सप्रेस 23 मार्च
  • 58208 जूनागढ रोड-रायपुर पैसेंजर 20 से 22 मार्च
  • 58218 रायपुर-टिटलागढ पैसेंजर 20 से 22 मार्च तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *