बूढ़ातालाब सौंदर्यीकरण का स्वागत, लेकिन खेल मैदान को बिगाड़कर नहीं

रायपुर
बूढ़ातालाब और सप्रे स्कूल मैदान के बीच दानी स्कूल के दरवाजे तक दीवाल बनी हुई है। इस बीच दो दिन पहले सुलभ शौचालय के पिछले हिस्से वाले इलाके में सप्रे स्कूल खेल मैदान दीवाल के अंदर मार्किंग कर गड्ढा खोद दिया गया और बच्चों के खेल मैदान में फुटबाल के लिए लगे गोल पोस्ट को करीब 10 से 15 फीट अंदर ले जाकर गड़ा दिया गया। यह काम कोई और नहीं बल्कि नगर निगम का अमला कर रहा था। बूढ़ापारा के स्थानीय निवासियों को पता चला तो वे विरोध पर उतर आए और काम रूकवा दिया। काम करने वालों से पूछा गया तो उन्होने मौखिक जानकारी दी कि आगे जाकर वर्तमान दीवाल टूटेगी और जहां गड्ढा खोद रहे हैं वहां नई दीवाल बनेगी। मतलब पहले से ही छोटे हो चुके खेल मैदान के साथ योग व पाथवे का ओपन एरिया भी सिकुड़ जायेगा। न केवल सप्रे स्कूल बल्कि दानी स्कूल व डिग्री गर्ल्स कालेज का मैदान भी छोटा किया जाना संभावित है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बूढ़ातालाब के संरक्षण हेतु किये जा रहे प्रयासों का हम स्वागत करते हैं लेकिन खेल मैदान को बिगाड़कर सुंदरता नहीं बढ़ाने देंगे। शैक्षणिक संस्थानों के मैदानों को बचाने के लिए हमें दलगत राजनीति से भी कोई सरोकार नहीं हैं। जैसे कि कुछ लोग इस मुद्दे पर समर्थन देने पहुंचे थे। आनन फानन में लोगों ने तय किया कि कुछ भी हो यह मैदान अब छोटा नहीं होने देंगे। सप्रे स्कूल संघर्ष समिति के बैनर तले सब जुट गए,उन्होने महापौर एजाज ढेबर से मिलकर अपनी बात रखी तो महापौर ने कहा कि खेल मैदान जरा भी प्रभावित नहीं होगा और आज सुबह गोल पोस्ट वापस अपनी जगह पर खड़ी हो गई और काम बंद हो गया। अब देखना है कि आगे मामला किस प्रकार सुलझ पाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *