रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स की सेल टली

शाओमी ने पिछले सप्ताह भारत में रेडमी नोट 9 प्रो और रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे। रेडमी नोट 9 प्रो की फ्लैश सेल पहले ही हो चुकी है। लेकिन रेडमी नोट 9 प्रो को आज यानी 25 मार्च को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाना था। लेकिन देश में लॉकडाउन के चलते शाओमी ने मैक्स वेरियंट की सेल को पोस्टपोन करने का फैसला किया है। देश में COVID-19 महामारी के चलते लॉकडाउन किया गया है ताकि इसके संक्रमण को रोका जा सके। Redmi Note 9 Pro

बिक्री की तारीख और कीमत
शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने ट्वीट किया कि रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स की आज होने वाली सेल को आगे बढ़ा दिया गया है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि अब रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स की बिक्री कब से शुरू होगी। लेकिन उन्होंने यह बताया कि पहली सेल को लॉकडाउन के चलते टाल दिया गया है। हालांकि, रेडमी नोट 9 प्रो की बिक्री अभी भी होगी। यह फोन आज दोपहर 12 बजे ऐमजॉन इंडिया, रेडमी इंडिया की ऑफिशल वेबसाइट, मी होम और मी स्टूडियो स्टोर पर मिलेगा।

रेडमी नोट 9 प्रो को ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर वाइट और इंटरस्टेलर ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। याद दिला दें रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 16,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 18,999 रुपये मे लॉन्च किया गया था। वहीं रेडमी नोट 9 प्रो के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 12,999 रुपये व 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 15,999 रुपये में पेश किया गया।

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
ड्यूल सिम सपॉर्ट वाला रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में 6.67 इंच फुल एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम दी गई है। रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। दोनों की स्टोरेज को माइक्रोएडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इसके अलावा, फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल सेकंडरी अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर हैं। इसके अलावा रॉ फोटोग्राफी के लिए भी सपॉर्ट मिलता है। मीयूआई 11 के साथ ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है। रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।

फोन को पावर देने के लिए 5020mAh बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, इन्फ्रारेड, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

वहीं रेडमी नोट 9 प्रो में 6 जीबी रैम है। फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। स्मार्टफोन में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *