रियलमी लॉन्च करेगा फिटनेस बैंड

रियलमी अपना पहला फिटनेस बैंड लाने जा रही है। इसका नाम Realme Band होगा। कंपनी 5 मार्च को होने वाली इवेंट में Realme 6 और Realme 6 Pro स्मार्टफोन्स के साथ अपना फिटनेस बैंड भी लॉन्च करेगी। रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ के ट्वीट के मुताबिक, यह स्मार्ट बैंड उसी दिन सेल के लिए उपलब्ध होगा। फिटनेस बैंड 5 मार्च को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक Hate2Wait सेल में उपलब्ध होगा। बैंड को इस टाइम पीरियड के दौरान Realme इंडिया की वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकेगा। रियलमी के फिटनेस बैंड की खास बात यह है कि ये बिना वायर के चार्ज हो सकेगा।

रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटर और स्लीप ट्रैकर
रियलमी की वेबसाइट पर फिटनेस बैंड का लैंडिंग पेज लाइव हो गया है। लैंडिंग पेज पर रियलमी ने केवल अपने स्मार्ट फिटनेस बैंड के अलग-अलग फीचर्स का खुलासा किया है, अभी उनके स्पेसिफिकेशंस नहीं बताए हैं। रियलमी बैंड में लॉर्ज-साइज्ड कर्व्ड कलर डिस्प्ले दिया गया है। यह येलो, ब्लैक और ऑलिव ग्रीन इन तीन कलर वेरियंट्स में आएगा। फिटनेस बैंड की बड़ी स्क्रीन का इस्तेमाल नोटिफिकेशंस, कनेक्टेड डिवाइस के कॉल और मेसेज देखने के लिए किया जा सकता है। बैंड में रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटर और स्लीप ट्रैकर दिया गया है।

 

बैंड में 9 अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड
रियलमी बैंड बाइक, रन, वॉक, हाइकिंग, क्लाइम्बिंग, योगा, फिटनेस और क्रिकेट समेत 9 अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड ऑफर करता है। क्रिकेट मोड फीचर खासतौर पर भारत में क्रिकेट फैंस के लिए डिजाइन किया गया है। रियलमी बैंड IP68 रेटेड डस्टप्रूफ और वॉटर-रेजिस्टेंट फिटनेस ट्रैकर है। बैंड में USB-A कनेक्टर दिया गया है, जो कि स्मार्ट बैंड को रेग्युलर USB-A पोर्ट के जरिए चार्ज करने की सहूलियत देता है। रियलमी फिटनेस बैंड में स्लीप क्वॉलिटी मॉनिटर भी दिया गया है। हालांकि, कंपनी ने इस बैंड की प्राइसिंग के बारे में अभी कुछ नहीं बताया है।

कंपनी 5 मार्च की इवेंट में Realme 6 और Realme 6 Pro भी लॉन्च करेगी। कंपनी के स्मार्टफोन्स 64 मेगापिक्सल क्वॉड कैमरा सेटअप, 90Hz FHD+ डिस्प्ले और 30W फ्लैश चार्ज टेक्नॉलजी के साथ आ सकते हैं। स्मार्टफोन्स में मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा, फोन के बैक में अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर, टेलिफोटो लेंस और अल्ट्रा मैक्रो लेंस दिया जा सकता है। Realme 6 Pro स्मार्टफोन ड्यूल सेल्फी कैमरे के साथ आ सकता है, जबकि Realme 6 के फ्रंट में सिंगल लेंस होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *