राहुल गांधी ने केंद्र किया हमला, बोले- कोरोना से मृत्यु दर ने उजागर कर दिया गुजरात मॉडल

नई दिल्ली
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को गुजरात में भाजपा द्वारा संचालित सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कोविड-19 की ऊंची मृत्यु दर ने राज्य के रोग नियंत्रण के मॉडल को उजागर कर दिया है। एक समाचार रिपोर्ट के हवाले से गांधी ने ट्विटर पर लिखा, “कोविड-19 मृत्यु दर: गुजरात में 6.25 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 3.73 प्रतिशत, राजस्थान में 2.32 प्रतिशत, पंजाब में 2.17 प्रतिशत, पुडुचेरी में 1.98 प्रतिशत, झारखंड में 0.5 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 0.35 प्रतिशत, गुजरात मॉडल एक्सपोज्ड।” गुजरात में देश के चौथे सबसे अधिक कोविड-19 मामले हैं। राज्य में मंगलवार सुबह तक कुल मृत्यु का आंकड़ा 1,505 तक पहुंच गया है और यहां संक्रमणों की कुल संख्या 24,055 हो गई है।

हालांकि राज्य के सबसे अधिक प्रभावित शहर अहमदाबाद से पॉजिटिव मामलों की संख्या में धीरे-धीरे कमी आ रही है, लेकिन अभी भी प्रतिदिन औसतन 488 मामले आ रहे हैं। देश में पिछले कई दिनों से रोजाना दस हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,43,091 हो गई है, जबकि अभी तक 9,900 लोगों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 10,667 नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा 380 मौतें दर्ज की गई हैं। इसमें से 1,53,178 सक्रिय मरीज हैं, जबकि 1,80,013 लोग ठीक हो चुके हैं। इससे पहले सोमवार को लगातार तीसरे दिन 11 हजार से ज्यादा केस मिले थे। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *