भारत-नेपाल बार्डर पर दोनों देशों की संयुक्त पेट्रोलिंग, सुरक्षाबलों के अफसरों ने की बीच वार्ता

बहराइच
भारत- नेपाल तनाव के बीच बहराइच से बार्डर पर दोनों देशों ने संयुक्त रूप पेट्रोलिंग शुरू की है। सोमवार शाम वर्दिया, धनौरा, रमपुरवा व प्रगति बाजार की सीमा पर दोनों जगह नेपाल पुलिस, एबीएफ नेपाल, नेपाल सशस्त्र पुलिस व भारतीय इलाके में तैनात एसएसबी व पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों के साथ सीमा पर पैदल गश्त की गई। सोमवार देर शाम दोनों ओर के सुरक्षाबलों के अफसरों ने आपसी समन्वय व संवाद कर सीमा पर किसी भी प्रकार की अवांछनीय स्थित उत्पन्न न हो। इस संबंध में वार्ता की गई।  कोरोना वायरस से बचाव के सम्बंध में विचार विमर्श भी किया गया। भारत- नेपाल सरहद से सटे हुए नेपाल के गरीब नागरिकों को किसी भी प्रकार की राहत सामग्री आवश्यकता अनुसार मुहैया कराने के संबंध में आपसी बातचीत की गई।

इस बैठक व पैदल गश्त में नेपाल पुलिस के थाना बेलवा के चौकी धनौरा के प्रभारी एसआई कृष्ण कंडेल , चौकी कोठियाघाट एसआई दिनेश चंद्र , चौकी ताराताल प्रभारी वीरबहादुर राणा, एपीएफ के निरीक्षक बहादुर पाल , कृति बहादुर ओली , भगरिया के प्रभारी हीरबहादुर वीर तथा एसएसबी 70 वीं बटालियन के पिलर संख्या 79 इंस्पेक्टर संदीप कुमार , 76 रमपुरवा इंस्पेक्टर बलराम यादव , बीओपी 82 के एसआई जयकरन सिंह, सीमा चौकी बर्दिया के एसआई हितेश यूनियाल, ग्राम प्रधान धनौरा नारायण मल व सुजौली के प्रभारी निरीक्षक हेमन्त कुमार गौड़ , एसआई कौसर अली पुलिस कर्मी  पैदल गश्त में मौजूद रहे ।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *