राहुल गांधी का वार- गुजरात मेंकोरोना की मृत्यु दर सबसे ज्यादा 

 
नई दिल्ली
 
कोरोना वायरस महामारी का संकट देश में अपनी जड़ें मजबूत कर चुका है. लगातार हजारों केस आ रहे हैं और सैकड़ों लोगों की जान जा रही है. गुजरात देश का ऐसा राज्य है जहां कोरोना से होने वाली मौतों की मृत्यु दर सबसे अधिक है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसी मसले पर अब गुजरात सरकार को घेर लिया है, राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात मॉडल का सच पूरी तरह से उजागर हो गया है.

मंगलवार को राहुल गांधी ने कुछ आंकड़े साझा किए, जिसके अनुसार गुजरात में कोरोना वायरस की मृत्यु दर 6.25 फीसदी है, जो सबसे अधिक है. यहां तक कि राष्ट्रीय मृत्यु दर से करीब दोगुना है. राहुल ने अपने ट्वीट में गुजरात की तुलना कांग्रेस शासित राज्यों से की. राहुल गांधी के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार,

• गुजरात: 6.25%

• महाराष्ट्र: 3.73%

• राजस्थान: 2.32%

• पंजाब: 2.17%

• पुडुचेरी: 1.98%

• झारखंड: 0.5%

• छत्तीसगढ़: 0.35%
 
आपको बता दें कि गुजरात में कोरोना वायरस के कुल केस की संख्या 23 हजार से अधिक है, जबकि यहां पर 1400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. कुल मामलों के हिसाब से गुजरात टॉप 5 प्रभावित राज्यों में शामिल है.
 
अगर तमिलनाडु से गुजरात की तुलना करें तो वहां कुल केस 44 हजार से अधिक हैं, लेकिन मौत 435 लोगों की हुई है. यानी लगभग दोगुने केस में तीन गुना कम मौतें. यही कारण है कि गुजरात को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं.
 
गुजरात को लेकर कई बातें अबतक सामने आई हैं, जहां पर किसी को अस्पताल में बेड मिलने में आ रही दिक्कतें, टेस्टिंग को लेकर खड़े हो रहे सवाल, वक्त पर अस्पताल में भर्ती ना करने जैसी शिकायतें लगातार मिल रही हैं. गुजरात में सबसे अधिक प्रभावित अहमदाबाद है, पूरे राज्य के करीब 70 फीसदी मामले इसी शहर में हैं.
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *