प्रदेश में कोरोना से 38वीं मौत,187 कोविड-19 संक्रमित मिले, कुल मरीज बढ़कर 6662

 पटना 
बिहार में सोमवार को 33 जिलों में 187 संक्रमितों की पहचान की गई। राज्य में कुल संक्रमित की संख्या बढ़कर 6662 हुई। वहीं  दो कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। प्रदेश में मृतकों की संख्या बढ़कर 38 हो गयी। मधुबनी में 55 वर्षीय एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई। वह 8 जून को मुम्बई से वापस लौटा था। वहीं एक अन्य 72 वर्षीय मरीज की मौत मुजफ्फरपुर में हो गयी। वे हाल ही में दिल्ली से वापस बिहार लौटे थे। 

बिहार में सोमवार की देर शाम 81 नए कोरोना मरीज मिले। दूसरे अपडेट के अनुसार जमुई में 2, शेखपुरा में 5, दरभंगा में 8, जहानाबाद में 1, पटना में 1, औरंगाबाद में 2, रोहतास में 1, वैशाली में 2, पूर्णिया में 14, बाँका में 1, नवादा में 1, गया में 1, सीवान में 16, नालन्दा में 1, सारण में 3, कटिहार में 4, बेगूसराय में 7, मुंगेर में 2, सहरसा में 3, पूर्वी चंपारण में 1, किशनगंज में 1, मधुबनी में 1 और मुजफ्फरपुर में 2 नए संक्रमितों की पहचान की गई। 

बिहार के 23 जिलों में 106 संक्रमित मिले 
बिहार के 23 जिलों में 106 कोरोना संक्रमितों की सोमवार को पहचान की गई और स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अरवल में 4, औरंगाबाद में 5, बाँका में 1, बेगूसराय में 2, भागलपुर में 1, दरभंगा में 7, पूर्वी चंपारण में 11, गया में 5, जहानाबाद में 3, कैमूर में 1, खगड़िया में 2, किशनगंज में 3, मधेपुरा में 9, मधुबनी में 5, मुजफ्फरपुर में 16, नालन्दा में 3, पूर्णिया में 8, सहरसा में 5, समस्तीपुर में 1, शिवहर में 1, सीतामढ़ी में 1, सुपौल में 5 और पश्चिमी चंपारण में 7 नए संक्रमितों की पहचान की गई। इस प्रकार, अबतक 23 जिलों में 106 मरीज मिले।

पिछले 24 घंटे में 251 मरीज हुए स्वस्थ
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार में पिछले 24 घंटे में 251 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए। अबतक बिहार में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की संख्या बढ़कर 4226 हो चुकी है। जबकि राज्य में अभी कोरोना के 2316 एक्टिव मरीज हैं। जिनका इलाज डाक्टरों की देखरेख में अस्पतालों में किया जा रहा है। 

1 लाख 27 हजार 126 सैम्पलों की हुई जांच
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अबतक 1 लाख 27 हजार 126 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। प्राप्त सूचना के अनुसार रविवार को राज्य में 3497 सैम्पलों की जांच की गई। राज्य में कोरोना जांच की क्षमता लगातार बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। 

4521 प्रवासियों को पाया गया संक्रमित 
विभाग के अनुसार लगातार किये जा रहे सैम्पलों की जांच में अबतक 4521 प्रवासियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। प्रवासियों के आने की सूचना मिलते ही लक्षणात्मक मरीजों के जांच सैम्पल लिए जा रहे हैं और उनकी ट्रू नेट मशीन से फर्स्ट लेवल जांच करायी जा रही है। जांच में पोजिटिव मिलने पर उसकी पुष्टि आईटीपीसीआर मशीन से करायी जा रही है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *