राहत भरी खबर – 3 डिस्चार्ज, अब 3 ही बाकी

रायपुर
कोरोना की जंग में छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट दिगर राज्यों की तुलना में बेहतर है। जो संक्रमित पाये गए थे लगातार ठीक हो कर घर लौट रहे हैं। एम्स अस्पताल में भर्ती रायपुर के तीन और मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए है, जिन्हें आज डिस्चार्ज कर दिया गया है।  अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या केवल 3 ही रह गई है।एम्स से डिस्चार्ज किए गए तीनों मरीज में देवेन्द्र नगर निवासी युवक, बैरन बाजार (सुभाष स्टेडियम के समीप) निवासी युवती और डीडी नगर ( रोहिणी पुरम) निवासी युवती शामिल है।  तीनों मरीजों का सैंपल रिपोर्ट दो बार निगेटिव आया, जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है।

एम्स के अधीक्षक करण पिपरे ने बताया कि रविवार को तीन कोरोना पाजीटिव मरीज को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। लगातार निगरानी और इलाज से ये संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब सिर्फ तीन करोना पॉजिटिव मरीज बच गए हैं। जिनका इलाज जारी है। जिनका अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है, उनमें से राजनांदगाँव का युवक, जो की थाईलैंड से लौटा है, कोरबा निवासी युवक जो की लंदन से लौटा है और तीसरा कटघोरा निवासी युवक, जो कि तबलीकी जमात से लौटा था,उम्मीद है जल्द ही सभी स्वस्थ हो जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *