राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मुद्दे पर बोले केसी त्यागी- यह NDA का नहीं BJP का एजेंडा

पटना
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड, अनुच्छेद -370, राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद का मुद्दा एनडीए के एजेंडे नहीं हैं, यह भाजपा का एजेंडा है और इन मुद्दों पर जदयू के विचार अलग हैं।

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवाद दायर अपीलों पर सुनवाई हुई। यह सुनवाई महज 30 सेकंड चली और इसमें केवल यह कहा गया कि अब इस मामले की सुनवाई 10 जनवरी को होगी। इस पर जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने ट्वीट कर कहा कि तुलसी तेरे देश में राम कचहरी जाए , सरकारों और कोर्ट में मंदिर गोता खाए।

वहीं भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा कि एक बाबर के आने से 100 करोड़ हिन्दुओं को हिंदुस्तान में राम मंदिर के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। कल जनसंख्या वृद्धि होने के कारण का राम मंदिर को तो छोड़िए राम का नाम लेना भी हिंदुस्तान में मुश्किल हो जाएगा। हिंदुस्तान को संभालिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *