रात में फोटोग्रफी के लिए बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन्स

स्मार्टफोन्स की बड़ी रेंज आज मार्केट में मौजूद है और कुछ सबसे जरूरी फीचर्स में शामिल होता है स्मार्टफोन का कैमरा। अगर आप फटॉग्रफी के शौकीन हैं और चाहते हैं कि स्मार्टफोन कैमरे से दिन में ही नहीं, रात में भी बेहतरीन फोटो क्लिक कर सकें तो बहुत कम ऑप्शन मार्केट में मौजूद हैं। लो-लाइट में स्मार्टफोन कैमरा परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है और ज्यादातर से क्लिक की गई इमेज में ग्रेन्स दिखने लगते हैं। रात में फटॉग्रफी करना चाहते हैं तो इन स्मार्टफोन्स से बेस्ट कैमरा परफॉर्मेंस मिलेगी,

Nokia 7.2
अगर आपका बजट कम है तो यह स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। इस फोन के बैक में क्वॉड पिक्सल टेक्नॉलजी और ZEISS ऑप्टिक्स के साथ 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन के बैक में 8 और 5 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Huawei P30 Pro
P30 Pro फोन के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के अलावा फोन में एक टाइम ऑफ फ्लाइट (TOF) ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन के साथ पेरीस्कोप दिया गया है। इसके ट्रिपल कैमरा सेटअप में 40MP+20MP+8MP सेंसर दिए गए हैं।

Samsung Galaxy Note 10+
गैलेक्सी नोट 10 के प्लस वर्जन में चार लेंस हैं, जिनमें से एक ऐसा है जो आपकी पिक्चर को डेप्थ देता है। कैमरे की क्वॉलिटी बेहतरीन है, अंधेरे में और भी ज्यादा, उसके पीछे लेंस की क्वॉलिटी और अपरचर का कमाल है। फोन में अपर्चर F2.2 के साथ मिलने वाले 10.0 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के अलावा 12MP+12MP+16MP सेंसर वाला सेटअप मिलता है।

Samsung Galaxy S10
सैमसंग के फ्लैगशिप फोन के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। वहीं, इसके फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है। बैक में 12 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं, जो रात में बैलेंस्ड फटॉग्रफी में मदद करते हैं और कम लाइट में अच्छी फोटो क्लिक करते हैं।

Honor 20 Pro
स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल का सुपर वाइड ऐंगल कैमरा, 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी के लिए ऑनर 20 प्रो में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है जो 3डी पोर्ट्रेट लाइटनिंग सपॉर्ट के साथ आता है।

Huawei Mate 20 Pro
हुवावे मेट 20 प्रो में लाइका ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें अपर्चर एफ/1.8 के साथ 40 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 20 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंसर दिया गया है। कैमरा ऑटोफोकस सपॉर्ट करता है और हुवावे एआई इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ आता है। फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल है जो अपर्चर एफ/2.0 के साथ आता है और 3डी डेप्थ-सेंसिंग कैमरा सपॉर्ट करता है।

Google Pixel 3
Pixel 3 में 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका पिक्सल साइज 1.4um और अपर्चर f/1.8 है। कैमरे में ड्यूल पिक्सल फेज डिटेक्शन के साथ ऑप्टिकल+इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टैबलाइजेशन और 76 डिग्री का फिल्ड ऑफ व्यू दिया गया है। फ्रंट पैनल पर इसमें एक 8 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल सेंसर लगा है जिसका अपर्चर f/2.2 और फील्ड ऑफ व्यू 97 डिग्री है। वहीं दूसरा फ्रंट कैमरा भी 8 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 और फील्ड ऑफ व्यू 75 डिग्री है।

Xiaomi Mi 9
Xiaomi Mi 9 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल कैमरा और 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर मौजूद है। Mi 9 के कमरे की खास बात है कि ये सफायर ग्लास फिनिश के साथ आते हैं। सफायर ग्लास कैमरे को स्क्रैच से बचाने का काम करता है।

LG G8 ThinQ
एलजी के इस स्मार्टफोन में रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। कैमरा सेटअप में 12 MP+12 MP और 16 MP के सेंसर दिए गए हैं। खास बात यह है कि इस डिवाइस में टाइम-ऑफ-फ्लाइट (ToF) टेक्नॉलजी भी दी गई है। टाइम-ऑफ-फ्लाइट सेंसर चिप फेस से रिफ्लेक्ट होने वाली इंफ्रारेड लाइट को कैप्चर करता है। G8 ThinQ में 3D टेक्नॉलजी पर बेस्ड फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है, जो कि बेहतर सिक्यॉरिटी के साथ अडवांस्ड ऐप्लीकेशंस को सपॉर्ट करता है।

Lenovo Z6 Pro
फोन के रियर में क्वॉड (4) रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 16 मेगापिक्सल, एक 8 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन का चौथा कैमरा टाइम-ऑफ-फ्लाइट सेंसर है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *