राज्यसभा में कांग्रेस पर भारी पड़ी तृणमूल कांग्रेस

नई दिल्ली
राज्यसभा में अधिक नंबर रहने के बावजूद कांग्रेस पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) भारी पड़ी। दरअसल बुधवार को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की गवर्निंग कांउसिल के चुनाव में टीएमसी अपने मेंबर को नॉमिनेट कराने में सफल रही। इस पद के लिए वोटिंग की की जाती है, जिसमें टीएमसी की डोला सेन ने जीत हासिल की है।

संसद भवन परिसर में बुधवार को इस पद के लिए मतदान हुआ था। राज्यसभा सचिवालय के अनुसार, इस पद के लिए वोटिंग में 156 वोट डाले गए। इनमें 90 वोट टीएमसी सांसद को मिले। उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के प्रदीप भट्टाचार्य को 46 और सीपीएम के इलामारम करीम को आठ वोट मिले जबकि 12 वोट को अमान्य माने गए।

नियम के अनुसार, ईएसआईसी की गवर्निग कांउसिल में एक राज्यसभा सदस्य को नॉमिनेट किया जाता है। राज्यसभा में टीएमसी की कुल सदस्य संख्या 13 है जबकि कांग्रेस के 48 मेंबर हैं। ऐसे में टीएमसी कांग्रेस पर बेहतर रणनीति बनाने में पूरी तरह सफल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *