प्रो. कुठियाला का दिल्ली का पता फर्जी

भोपाल
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में आर्थिक अनियमितताओं के मामले में फरार चल रहे पूर्व कुलपति प्रो. बीके कुठियाला बुधवार को कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। कोर्ट द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट में उन्हें 10 जुलाई को हाजिर होने के आदेश दिए गए थे। जांच एजेंसी ईओडब्ल्यू की ओर से प्रस्तुत फरारी उद्घोषणा के आवेदन पर कोर्ट 13 जुलाई को सुनवाई करेगी। इधर, प्रो. कुठियाला की तलाश में दिल्ली के राजौरी गार्डन पहुंची टीम को उनका पता फर्जी िमला।

ईओडब्ल्यू के रिकाॅर्ड में कुठियाला का दिल्ली के राजौरी गार्डन का था, जिसमें मकान नंबर जेसी 26 एफ राजौरी गार्डन दिल्ली पिन कोड में 64 दर्ज है। टीम को इस नंबर का मकान नहीं मिला। तलाशने के बाद टीम को 26 एफ मकान नंबर मिला। पूछताछ की तो पता कि उक्त मकान भल्ला का है। भल्ला ने पुलिस को बताया कि वे प्रो. कुठियाला को नहीं जानते। बताया गया है कि प्रो. कुठियाला द्वारा 1994 में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में रीडर मास कम्युनिकेशन के लिए जो आवेदन किया था, उसमें भी उन्होंने यही फर्जी पता लिखा था। ईओडब्ल्यू अब नए सिरे से उनके पते ठिकाने तलाशने में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *