राजनाथ ने कहा- नक्सल उन्मूलन के मोर्चे पर राज्य सरकार को केंद्र देगी पूरी मदद

महासमुंद
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह गुस्र्वार को लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के महासमुंद पहुंचे। यहां उन्होंने मंच से जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस का राज आने के बाद आज यहां की आबोहवा में आतंकवाद-नक्सलवाद की वजह से अशांति का माहौल है। बम-बारूद और गोलियों की आवाजें आए दिन गूंज रही हैं। पिछले 15 साल की अमन और शांति अब खत्म होती नजर आ रही है। आम लोगों में नई सरकार की नीतियों को लेकर भारी असंतोष दिख रहा है और इसका परिणाम लोकसभा चुनाव में जरूर नजर आएगा।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के साथ मेरा दिली लगाव है। 2003 में मैं प्रदेश के चुनाव का प्रभारी था। उस वक्त तक कांग्रेस की सरकार यहां काम कर रही थी। उस समय जो आतंक का माहौल यहां नजर आ रहा था, अब 15 साल बाद फिर वैसा ही माहौल दिख रहा है। पिछले 15 साल रमन सरकार ने यहां विकास के लगातार प्रयास किए। मौजूदा सरकार के काम का पता कुछ समय बाद और अच्छे से लगेगा। लोगों ने सोचा बदलाव आना चाहिए, नई सरकार बननी चाहिए। नई सरकार बनी, लेकिन अब यहां क्या हो रहा यह बताने की जरूरत नहीं। बस्तर में हुए हमले में विधायक भीमा मंडावी और जवानों की शहादत से मुझपर क्या गुजरी है मैं बता नहीं सकता। मैं उन लोगों को नहीं छोडूंगा जिन्होंने लोकतंत्र को उखाड़ने का प्रयास किया है। समाज में परिवर्तन सिर्फ लोकतांत्रिक तरीके से ही लाया जा सकता है। बंदूक से किसी भी तरह का परिवर्तन संभव नहीं है। अब राज्य में नक्सलियों की कमर टूट चुकी है और यहां जल्द ही इनका खात्मा होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *