’23 मई को फिर मोदी सरकार, टुकड़े-टुकड़े होकर बिखर जाएगा टुकड़े-टुकड़े गैंग’

भागलपुर
लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को बिहार के भागलपुर में एक चुनावी रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के साथ कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोला। इस दौरान पीएम ने यह भी दावा किया कि 23 मई को देश में मोदी की सरकार दोबारा बननी तय है। साथ ही पीएम ने वादा किया कि उनकी सरकार नक्सलवाद और आतंकवाद से कोई समझौता नहीं करेगी। पीएम ने कहा कि उन्होंने नक्सलवाद और आतंकवाद से निपटने के लिए सुरक्षाबलों को खुली छूट दे दी है। इस दौरान विपक्ष को घेरते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार दोबारा आई तो टुकड़े-टुकड़े गैंग टुकड़े- टुकड़े होकर बिखर जाएगा।

भागलपुर में चुनावी रैली में कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा, 'ये महामिलावटी लोग देश में भ्रष्टाचार बढ़ाना चाहते हैं। ये हमारे जवानों को निहत्था और असहाय बनाना चाहते हैं। ये महामिलावटी नेता डर फैला रहे हैं कि अगर इस बार फिर मोदी आ गया तो देश में चुनाव ही खत्म हो जाएगा। ये यह भी डर फैला रहे हैं कि मोदी फिर सत्ता में आ गया तो संवैधानिक संस्थाएं खत्म हो जाएंगी। दरअसल, ये इसलिए इस भ्रम को फैला रहे हैं क्योंकि इन्हें डर है कि मोदी फिर आएगा तो इनकी भ्रष्टाचार की दुकानें पूरी तरह बंद हो जाएंगी। इनकी वंशवादी राजनीति के दिन लद जाएंगे। रक्षा सौदों की दलाली बंद हो जाएगी।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *