राजधानी के टीटीई पर नशीली आइसक्रीम खिलाकर महिला यात्री से छेड़छाड़ के आरोप, सस्‍पेंड

रांची
नई दिल्‍ली-रांची राजधानी एक्‍सप्रेस की एक महिला यात्री के छेड़छाड़ के आरोपों के बाद दक्षिण पूर्वी रेलवे की रांची रेलवे डिविजन ने बुधवार को एक टीटीई को सस्‍पेंड कर दिया। इसी मामले में एक पैंट्री स्‍टाफ को काम से हटा दिया है। महिला यात्री ने केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल को किए एक ट्वीट में आरोप लगाया था कि मंगलवार रात को दोनों आरोपियों ने उसके साथ छेड़छाड़ की।

महिला का आरोप था कि पैंट्री कार के स्‍टाफ और टीटीई एनआर सरोज ने उसकी आइसक्रीम में कोई नशीला पदार्थ मिला दिया, और जब वह बेहोश हो गई तो उसके साथ छेड़छाड़ की। इस ट्वीट में महिला ने इंडियन रेलवे, पीएमओ, पीयूष गोयल और झारखंड के सीएम रघुबर दास को टैग किया था।

महिला ने जताया कार्रवाई पर संतोष
हालांकि, गुरुवार शाम को महिला ने ट्वीट करके कहा कि वह रेलवे की ओर से उठाए गए कदमों से संतुष्‍ट है, साथ ही महिला ने अनुरोध भी किया जाए कि अब उनकी शिकायत को बंद कर दिया जाए। अपने ताजा ट्वीट में महिला का कहना था, 'परिवार के सदस्‍यों की प्रिवेसी को देखते हुए हमने मामले को और आगे न ले जाने का फैसला किया है।'

सख्‍त कार्रवाई का भरोसा दिलाया
रेल विभाग ने एक बयान में बताया है कि हालांकि, शिकायतकर्ता ने एफआईआर दर्ज नहीं कराई है लेकिन उससे फोन पर पूरे मामले का ब्‍यौरा ले लिया गया था। विभाग की ओर से बताया गया कि चीफ कमर्शल मैनेजर ने घटना की जांच की और आरोपी से पूछताछ की। रांची रेलवे डिविजन के सीपीआरओ नीरज कुमार ने बताया, 'टीटीई को निलंबित करके जांच का आदेश दिया है। अगर वह दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *