रतन लाल डांगी दुर्ग रेंज के नए IG, जीपी सिंह को भेजा PHQ

भिलाई
कांग्रेस सरकार के आते ही प्रशासनिक तबके में लगातार तबादला और फेरबदल का सिलसिला चल रहा है। इसी कड़ी में आधी रात को पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया। दुर्ग रेंज के आईजी जीपी सिंह को पुलिस मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है। वहीं नक्सलियों को अपने सोशल मीडिया पेज में खुली चुनौती देने वाले आईपीएस रतनलाल डांगी को दुर्ग जिले का प्रभारी आईजी नियुक्त किया गया है। बस्तर में नक्सल उन्मूलन अभियान और सफल नक्सल ऑपरेशन करके डांगी ने चर्चा बटोरी है।

रायपुर आईजी को भी किा अटैच 
सरकार से एडीजी (सीआईडी) अरुणदेव गौतम को मंत्रालय में पदस्थ कर दिया गया है। उन्हें गृह, जेल एवं परिवहन विभाग का सचिव बनाया गया है। दुर्ग रेंज के आईजी के अलावा रायपुर रेंज आईजी दीपांशु काबरा को पुलिस मुख्यालय अटैच किया गया है।

एसआरपी कल्लूरी को आईजी (ईओडब्ल्यू एवं एसीबी) बनाए गए हैं। गृह विभाग के विशेष सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे आनंद छाबड़ा रायपुर रेंज के प्रभारी आईजी बनाए गए हैं। इधरअजय सिंह को मुख्य सचिव के पद से हटा दिया गया है। सुनील कुजूर को छत्तीसगढ़ का नया चीफ सेक्रेटरी बनाया गया है।

अजय सिंह को राजस्व बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है। अजय सिंह 1983 बैच के आईएएस अफसर हैं। वहीं सुनील कुजूर 1986 बैच के आईएएस अफसर है। कुजूर के पास अभी कृषि आयुक्त की जिम्मेदारी थी। राज्य गठन के बाद ये पहला मौका है जब मुख्य सचिव के पद पर कोई आदिवासी आईएएस पहुंचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *