ये हैं 64MP कैमरे वाले बेस्ट स्मार्टफोन

स्मार्टफोन मेकर कंपनियां इन दिनों फोन के कैमरे पर काफी फोकस कर रही है। साल 2019 में कई ऐसे स्मार्टफोन आए जिनमें 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया था। वहीं साल 2020 में हम 64 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस वाले कई स्मार्टफोन देख चुके हैं। अगर आपको भी मोबाइल से फोटोग्राफी पसंद है और आप नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको ऐसे कुछ बेस्ट स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जिनमें 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।

Realme X2
Realme X2 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले शुरुआती वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है। रियलमी X2 फोन के रियर कैमरा में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है। इसके अलावा, रियर कैमरे में 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं।

Redmi Note 9 Pro Max
चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी इसे हाल ही में लॉन्च किया है। फोन में 64 मेगापिक्सल का क्वॉड रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल सेंसर, 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है।

Realme X50 pro 5G
Realme X50 Pro 5G में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, 8 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इस फोन की भारत में शुरुआती कीमत 37,999 रुपये है। यह कीमत 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है।

Realme 6 and Realme 6 Pro
रियलमी ने मार्च 2020 की शुरुआत में अपनी यह सीरीज लॉन्च की है। Realme 6 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है। वहीं, Realme 6 Pro के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है। दोनों ही स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

Samsung Galaxy M31
सैमसंग के इस फोन में 4 रियर कैमरा मिलते हैं जिसका प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल मैक्रो और 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है। फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल है। फोन के 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये है। Realme 6 में 64 MP का मेन सेंसर, 8 MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2 MP का पोर्ट्रेट लेंस और 2 MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। वहीं, Realme 6 Pro में 64 MP का मेन सेंसर, 8 MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 12 का टेलिफोटो लेंस और 2 MP का मैक्रो लेंस दिया गया है।

Oppo Reno 3 Pro
ओप्पो के इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 29,990 रुपये है। कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्सल के मेन सेंसर के अलावा 13 मेगापिक्सल का टेलिफोटो शूटर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम शूटर दिया गया है। सेल्फी के लिए 44 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *