महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में नौकरियां, 2.40 लाख तक सैलरी

Maharashtra Metro Rail Vacancy 2020 : मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में सरकारी नौकरी पाने का मौका है। महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Maha Metro) ने पुणे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट (Pune Metro Rail Project) के लिए ये भर्तियां निकाली हैं।

जिन पदों पर ये भर्तियां होने जा रही हैं, उन पर सैलरी 2.20 लाख रुपये प्रति माह तक मिलेगी। ये वैकेंसी किन पदों के लिए निकाली गई है, आवेदन कैसे और कब तक करना है, चयन प्रक्रिया क्या होगी.. इन सभी की पूरी जानकारी यहां दी जा रही है। आधिकारिक नोटिफिकेशन का लिंक भी दिया जा रहा है।

पदों की जानकारी
ज्वाइंट चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर (सिविल डिपो) – 1 पद (सैलरी – 90 हजार से 2.40 लाख रुपये तक)

सीनियर डिप्टी चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर (ट्रैक्शन / पावर सप्लाई) – 2 पद (सैलरी – 80 हजार से 2.20 लाख रुपये प्रति माह तक)

मैनेजर (ट्रैक) – 1 पद (सैलरी – 60 हजार से 1.80 लाख रुपये प्रति माह तक)

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जरूरत के अनुसार पदों की संख्या घटाई या बढ़ाई भी जा सकती है।

जरूरी योग्यताएं
इन पदों पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार का इंजीनियर होना जरूरी है। फुल टाइम बीई या बीटेक की डिग्री इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या सिविल इंजीनियरिंग में होनी चाहिए।

इसके अलावा सीनियर डिप्टी चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर के पद के लिए अधिकतम उम्र 48 वर्ष और मैनेजर के लिए 40 वर्ष तक हो सकती है। ज्वाइंट चीफ के लिए अधिकतम उम्र 50 वर्ष है।

चयन प्रक्रिया – इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा। कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी।

कैसे करें आवेदन
आवेदन ऑफलाइन माध्यम से करना है। सभी पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 जून 2020 है। पहले ये तारीखें कुछ और थीं, लेकिन लॉकडाउन के कारण अंतिम तारीख बढ़ाई गई है।

नोटिफिकेशन में दिए गए फॉर्म को भरकर 15 जून 2020 तक इस पते पर पहुंचाना है –
महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, फर्स्ट फ्लोर, द ओरियॉन बिल्डिंग, अर्गुन मनसुखानी मार्ग, सेंट मीरा कॉलेज के सामने, कोरेगांव पार्क, पुणे – 411001

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *