येदियुरप्पा कैबिनेट का विस्तार आज, ये 17 मंत्री ले सकते हैं शपथ

बेंगलुरु
कर्नाटक में 24 दिन पहले बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली थी, लेकिन उनके मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो पाया था। आज कुछ मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। इसके साथ ही, चंद्रयान 2 भी आज चांद की कक्षा में प्रवेश करेगा। उधर, खेल की दुनिया में बेडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप पर भी हमारी नजर रहेगी। इनके अलावा देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरें आप तक पहुंचाते रहेंगे।
कर्नाटक कैबिनेट का विस्तार

कर्नाटक में 24 दिनों से अकेले सरकार चला रहे मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा को आज अपनी कैबिनेट का गठन करेंगे। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, 'बीजेपी विधायक दल की बैठक मंगलवार को सुबह 10 बजे विधान सौध के सभागार में होगी। उसी दिन दोपहर को मंत्रिमंडल विस्तार होगा।' बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, संभावना है कि 13 मंत्री मंगलवार को पद और गोपनीयता की शपथ लें। राज्य में मंत्रियों की अधिकतम संख्या 34 हो सकती है और ऐसे में बाकी मंत्रियों को बाद में मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा।

चंद्रयान 2 का चांद की कक्षा में प्रवेश
चांद के लिए भेजा गया देश का दूसरा स्पेसक्राफ्ट चंद्रयान-2 मंगलवार की सुबह चंद्रमा की कक्षा में प्रवेश करेगा। भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो ने यह जानकारी दी। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के मुताबिक, चंद्रयान-2 पर लगे दो मोटरों को सक्रिय करने से यह स्पेसक्राफ्ट चंद्रमा की कक्षा में पहुंच जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट में फेसबुक की आधार याचिका पर सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट आज आधार को लेकर फेसबुक की याचिका पर सुनवाई करेगा। इस याचिका में देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों में लंबित याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने की अपील की गई है। फेसबुक पहचान के प्रमाणीकरण के लिए सोशल मीडिया प्रोफाइल के साथ आधार डेटाबेस को जोड़ने की अनुमति मांग रही है।

यूक्रेन दौरे पर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अभी यूक्रेन दौरे पर हैं। सोमवार को उनका विशेष विमान कीव के इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर उतरा। वहां नेतन्याहू ने मेहमान के ब्रेड खाने की परंपरा का निर्वहन किया, लेकिन उनकी पत्नी सारा ने ब्रेड हाथ में लेकर फेंक दिया। यूक्रेन की मीडिया में इसकी खूब चर्चा हुई है।

बेडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप का दूसरा दिन
बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप-2019 का आज दूसरा दिन है। चैंपियन के पहले दिन भारतीय शटलरों ने जबरदस्त शुरुआत की। पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 किदांबी श्रीकांत के अलावा बी साई प्रणीत और एचएस प्रणॉय ने पहले दौर के अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की। श्रीकांत ने आयरलैंड के 19 वर्षीय नहात को कड़े मुकाबले में हराया। टूर्नमेंट में 7वीं वरीयता प्राप्त भारतीय शटलर ने नहात एन को 17-21, 21-16, 21-6 से मात की। यह मुकाबला 66 मिनट तक चला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *