राजनीति को अलविदा कहने का समय आ गया: गिरिराज सिंह

 
कटिहार 

अपने बयान को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अब राजनीति को अलविदा कहने का समय आ गया है. उन्होंने कहा, "मैं राजनीति में 'जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है' और 'बच्चा-बच्चा राम का' नारे के साथ आए थे. अब अयोध्या में राम मंदिर स्थापना का काम पूरा हो गया है."

साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर कहा कि मैं मुख्यमंत्री का उम्मीदवार नहीं हूं और न ही मेरी काबिलियत है.

गिरिराज ने कटिहार में कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कह दिया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा, 'जहां तक मेरा मुख्यमंत्री बनने का सवाल है. ना मैं मुख्यमंत्री का उम्मीदवार हूं, ना मेरी काबिलियत है. हम विधायक और सांसद बनने नहीं आए थे.'

उन्होंने कहा, "हम तो आए थे 'जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है' और 'बच्चा-बच्चा राम का' नारे के साथ. दोनों काम पूरा हो गया है. अब मेरे जैसे लोगों का राजनीति से अलविदा लेने का समय आ गया है."

संन्यास लेने के सवाल गिरिराज ने कहा, 'देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून की जरूरत है और जिस दिन जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू हो जाएगा, मैं राजनीति से खुद को अलग कर लूंगा.'

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में विवेकानंद की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने के सवाल पर गिरिराज ने कहा, 'कहा अब कहां है अवॉर्ड वापसी गैंग और टुकड़े-टुकड़े गैंग. आज अरविंद केजरीवाल हों, कम्यूनिस्ट पार्टी हो चाहे कांग्रेस पार्टी हो, आज सबकी जुबान बंद है. जिन लोगों ने तोड़ा है वो बच नहीं पाएंगे और देश देख रहा है ऐसे लोगों को.'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *