यूपी बोर्ड रिजल्ट: 10वीं में कानपुर के गौतम रघुवंशी और 12वीं में बागपत की तनु तोमर ने किया टॉप

 
प्रयागराज

 एशिया के सबसे बड़े परीक्षा आयोजक उत्तर प्रदेश माध्यामिक शिक्षा परिषद(यूपी बोर्ड) का हाईस्कूल और इन्टरमीडिएट का परीक्षा परिणाम आज (शनिवार) जारी कर दिया गया है। 10वीं में 80.07 विद्यार्थी और 12वीं में 70.06 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। जानकारी मुताबिक 10वीं की परीक्षा में कानपुर के गौतम रघुवंशी ने टॉप किया है जबकि 12वीं की परीक्षा में बागपत की तनु तोमर ने टॉप किया है।

 बता दें कि हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ 7 फरवरी से शुरू हुई थी। हाईस्कूल की परीक्षा कुल 14 कार्य दिवसों में पूरा होकर 28 फरवरी को समाप्त हुई जबकि इण्टरमीडिएट की परीक्षा कुल 16 कार्य दिवसों में सम्पादित होकर 2 मार्च को समाप्त हुई थी। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल में 1740021 संस्थागत और 16717 व्यक्तिगत बालक एवं 1432237 संस्थागत एवं 6628 व्यक्तिगत बालिका थी। इसी प्रकार इंटरमीडिएट में 1377499 संस्थागत एवं 45110 व्यक्तिगत बालक जबकि 1166545 संस्थागत और 67275 व्यक्तिगत बालिकाएं थी।

 उल्लेखनीय है कि यूपी बोर्ड का गठन 1921 में इलाहाबाद में हुआ। वर्ष 1923 में यूपी बोर्ड का पहली परीक्षा आयोजित कराई गई। यूपी बोर्ड ने शुरुआत से ही 10 प्लस दो प्रणाली को अपनाया। बोर्ड की पहली परीक्षा 10 साल बाद आयोजित होती है जिसे हाईस्कूल कहते हैं। इसके 2 साल बाद होने वाली बोर्ड की परीक्षा को इंटरमीडिएट कहा जाता है।
 वर्ष 1923 से पहले इलाहाबाद विश्वविद्यालय हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को आयोजित करती थी। बोर्ड की पहली परीक्षा हाईस्कूल में 5655 परीक्षार्थी और इण्टर मीडिएट में 89 परीक्षार्थी ही परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। एवं इन्टरमीड़िएट परीक्षा में 58 लाख 6 हजार 922 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसमें हाईस्कूल के लिए 31 लाख 79 हजार 347 और इंटरमीडिएट के लिए 26 लाख 27 हजार 575 परीक्षार्थी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *