यूपी के सीएम योगी बिहार में फूकेंगे चुनावी बिगुल, सीमांचल में कार्यकर्ताओं को देंगे ‘गुरुमंत्र’

पटना 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता योगी आदित्यनाथ आज पूर्णिया के रंगभूमि मैदान से चुनावी बिगुल फूकेंगे. इस दौरान वे पूर्णिया प्रमंडल के पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज और अररिया लोकसभा क्षेत्र के शक्ति केंद्र प्रमुख को संबोधित करेंगे. इसमें बूथ से लेकर जिलास्तरीय प्रमुख कार्यकर्ता शामिल होंगे. प्रमंडल के चारों जिले के करीब 15 हजार प्रमुख कार्यकर्ताओं के भाग लेने की संभावना है.

सीएम योगी दोपहर 3.30 बजे हवाईजहाज से पूर्णिया के चुनापुर हवाईअड्डा उतरेंगे. यहां से सड़क मार्ग से रंगभूमि मैदान पहुंचेंगे. प्रमंंडलस्तरीय कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता योगी आदित्यनाथ से चुनाव जीतने का मंत्र लेंगे.

सम्मेलन में योगी के अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, खनन मंत्री बिनोद सिंह और अन्य दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.

आपको बता दें कि बिहार में सीमांचल के पूर्णिया में योगी आदित्यनाथ पहली बार आ रहे हैं. उनके कार्यक्रम को लेकर भाजपा ने सारी तैयारी पूरी कर ली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *