युजवेंद्र चहल ने वर्ल्ड कप में घटिया गेंदबाजी का रेकॉर्ड किया अपने नाम

बर्मिंगम 
टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए आज का दिन किसी बुरे सपने की तरह बीता है। टीम इंडिया यहां वर्ल्ड कप में मेजबान इंग्लैंड से भिड़ रही है। इंग्लिश टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। इंग्लैंड ने टीम इंडिया को यहां 338 रन का लक्ष्य दिया है। इंग्लैंड की इस पारी में टीम इंडिया की ओर से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा रन लुटाए। आज के मैच में चहल ने 10 ओवर के अपने कोटे में 88 रन लुटा दिए और इस मैच में वह कोई भी विकेट नहीं ले पाए। वर्ल्ड कप के किसी मैच में टीम इंडिया के किसी बोलर द्वारा खर्चे गए यह सबसे ज्यादा रन हैं। इससे पहले यह रेकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ के नाथ था। श्रीनाथ ने 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 ओवर में 87 रन लुटाए थे। 

पहले दो ओवर में चहल ने खर्चे थे 16 रन 
इस मैच में उनके स्पिन जोड़ीदार कुलदीप यादव का दिन भी कुछ सही नहीं रहा। कुलदीप ने इस मैच में 10 ओवर में 72 रन लुटाए और केवल एक विकेट अपने नाम किया। लेकिन चहल पर इंग्लिश बल्लेबाज कुछ ज्यादा ही कहर बनकर टूटे और उनकी गेंदों पर जमकर रन लूटने का अपने प्लान को बखूबी अंजाम दिया। चहल को आज कप्तान विराट कोहली ने पहले पॉवर प्ले में ही बोलिंग पर उतार दिया था। हालांकि उन्होंने बोलिंग की शुरुआत में कोई खराब बोलिंग नहीं की थी और पहले 10 ओवर में उन्होंने 2 ओवर फेंके थे, जिसमें पावर प्ले के बावजूद सिर्फ 16 रन ही खर्च किए। 

सिर्फ 13 गेंदों पर लुटाए 64 रन
लेकिन इसके बाद जब चहल ने बोलिंग पर दोबारा हाथ आजमाया, तो फिर वह इंग्लिश बल्लेबाजों के कहर से वह बच नहीं पाए। चहल ने अपने बाकी के 8 ओवर (पारी के 12वें से 42वें ओवर में) फेंके और इनमें उन्होंने 72 रन लुटा दिए। चहल की बोलिंग पर अंग्रेज बल्लेबाजों ने (7×4, 6×6) भी जड़े। यानी उनके कोटे के 64 रन सिर्फ 13 गेंदों में बाउंड्री से ही बटोरे गए इसके अलावा चहल ने 2 अतिरिक्त रन वाइड के रूप में खर्च किए। अब 10 ओवर में 88 रन लुटाने वाले चहल वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। 

अपने करियर में सबसे महंगे साबित हुए चहल 
अपने वनडे करियर का 47वां मैच खेल रहे चहल के वनडे करियर में सबसे ज्यादा पिटाई वाला दिन रहा। इससे पहले उन्होंने इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में 10 ओवर में 80 रन लुटाए थे। तब उन्हें एक विकेट भी हासिल हुआ था। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन लुटाने के मामले में वह दुनिया के 15वें सबसे महंगे गेंदबाज हैं। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन लुटाए वाले गेंदबाज की बात करें, तो यह रेकॉर्ड अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान के नाम दर्ज है। उन्होंने इसी वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 9 ओवरों में ही 110 खर्च किए और उन्हें कोई विकेट भी हासिल नहीं हुआ था। 

2003 में श्रीनाथ के नाम दर्ज था यह रेकॉर्ड 
इससे पहले वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन लुटाने का यह कारनामा दिग्गज फास्ट बोलर जवागल श्रीनाथ के नाम दर्ज था। श्रीनाथ ने 2003 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ के 10 ओवर में 87 रन लुटाए थे। इस दौरान श्रीनाथ को 12 बॉल पर 54 रन सिर्फ बाउंड्री (9×4, 6×3) के जरिए पड़े थे, जबकि अतिरिक्त रन के रूप में उन्होंने 5 रन (2 वाइड, 3 नो बॉल) के रूप में खर्च किए थे। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *