इंग्लैंड ने भारत को 31 रन से हराया, वर्ल्ड कप में भारत की पहली हार

बर्मिंगम 
इंग्लैंड के खिलाफ 338 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 31 रन से यह मैच हार गई। इस मैच में भारत की ओर से रोहित शर्मा (102) ने शतक और कप्तान विराट कोहली (66) ने हाफ सेंचुरी बनाई थी। इन दोनों के बाद हार्दिक पंड्या (45) ने कुछ कोशिशें जरूर कीं लेकिन उनके अलावा कोई भी दूसरा बल्लेबाज जरूरत के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर पाए। मौजूदा वर्ल्ड कप में यह टीम इंडिया की पहली हार है। इतना ही नहीं 1992 वर्ल्ड कप बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप में इंग्लैंड से पहले बार हारी है। इससे पहले 27 साल पहले इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप 1992 में खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत को आखिरी बार मात दी थी। इंग्लैंड की भारत पर इस जीत से पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को कुछ हद तक झटका लगा है। अब तक सिर्फ टीम इंडिया ही इस टूर्नमेंट ने अपना अजेय अभियान बचाया हुआ था। लेकिन इंग्लैंड ने आज उसके अजेय अभियान क्रम तोड़ दिया। इंग्लैंड की ओर से लियाम प्लंकेट(3/55) ने सर्वाधिक तीन और क्रिस वोक्स ने 2/46 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो (111) के शतक के अलावा जेसन रॉय (66) और बेन स्टोक्स (79) ने उम्दा हाफ सेंचुरी जड़ी थीं। इसकी बदौलत मेजबान इंग्लैंड ने भारत के सामने 338 रन की विशाल चुनौती रखी थी। 

भारतीय पारी का रोमांच 
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल (0) बगैर खाता खोले पविलियन लौट गए। इसके बाद रोहित शर्मा ने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर पारी को संभाला। कप्तान और उपकप्तान की इस जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 138 रन जोड़े। यहां विराट कोहली वर्ल्ड कप में अपनी लगातार 5वीं हाफ सेंचुरी जड़ने के बाद पविलियन लौट गए। 

रोहित का इस वर्ल्ड कप में तीसरा शतक 
इसके बाद रोहित का साथ देने क्रीज पर इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेल रहे ऋषभ पंत आए। उन्होंने रोहित के साथ 52 रन की साझेदारी की। यहां रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में अपनी तीसरा और वनडे करियर की 25वां शतक जमाने के बाद पारी को ज्यादा आगे नहीं ले जा पाए और क्रिस वोक्स की गेंद पर विकेटकीपर जॉस बटलर को कैच थमा गए। 

लंबी पारी नहीं खेल सके पंत और हार्दिक 
इसके बाद पंत (32) और हार्दिक (45) ने टीम के जरूरी रन जुटाने की कोशिश जरूर की लेकिन वे दोनों ही टीम इंडिया को जीत नहीं दिला पाए। अंत में एमएस धोनी (42) की नाबाद पारी और केदार जाधव (12*) ने मिलकर टीम इंडिया के स्कोर को 300 पार तो पहुंचा दिया लेकिन 50 ओवर के खत्म होने के बाद टीम इंडिया इस मैच में 31 रन से हार गई। 

ऐसी रही इंग्लिश पारी 
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो (111) ने शानदार शतक के अलावा जेसन रॉय (66) और बेन स्टोक्स (79) ने उम्दा फिफ्टी जमाई। इस सपाट पिच वाले मैदान पर बेयरस्टो और रॉय की जोड़ी इंग्लैंड को करीब पौने चार सौ के स्कोर के करीब ले जाती दिख रही थी लेकिन मोहम्मद शमी की (5/69) करियर बेस्ट बोलिंग की बदौलत इंग्लैंड 7 विकेट गंवाकर 50 ओवरों में 337 रन ही बना पाई। शमी के अलावा कुलदीप यादव (1/72) और बुमराह (1/44) ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। 

रॉय और बेयरस्टो ने दी ठोस शुरुआत 
इस मैच में चोट से उबरकर इंग्लिश टीम में लौटे ओपनिंग बल्लेबाज जेसन रॉय (66) ने भी शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी। एक वक्त रॉय और बेयरस्टो की जोड़ी इंग्लैंड को पौने चार सौ के करीब ले जाती दिख रही थी लेकिन दोनों ओपनर्स को आउट कर भारतीय बोलरों ने रनों पर लगाम लगा दी। 

स्पिन जोड़ी पर जमकर बरसे अंग्रेज 
हालांकि भारत की स्पिन जोड़ी 'कुलचा' आज महंगी साबित हुई। कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 72 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया, तो वहीं उनके जोड़ीदार चहल ने भी अपने 10 ओवर के कोटे में बिना कोई विकेट लिए 88 रन लुटाए। इस स्पिन जोड़ी ने 20 ओवर में मिलकर 160 रन खर्चे और केवल 1 विकेट ही उनके नाम रहा। 

हार्दिक पंड्या बोलिंग में संभले 
बेयरस्टो और रॉय की जोड़ी के सामने हार्दिक पंड्या ने भी शुरुआत खराब की थी लेकिन बाद में उन्होंने अच्छी वापसी करते हुए अपनी इकॉनमी को सुधार लिया। 10 ओवर के अपने कोटे में पंड्या ने बगैर कोई विकेट लिए 60 रन खर्चे। दूसरी ओर टीम इंडिया के फ्रंट लाइन फास्ट बोलर जसप्रीत बुमरहा और मोहम्मद शमी की जोड़ी ने रनों पर लगाम कसे रखी। 

160 रन पर इंग्लैंड को लगा था पहला झटका 
160 रन के स्कोर पर इंग्लैंड ने रॉय के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया था। रॉय ने कुलदीप की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर रॉय ने बड़ा शॉट उछाला था लेकिन वहा तैनात रवींद्र जडेजा (सब्सीट्यूट) ने उम्दा कैच पकड़कर उनकी पारी को यहीं खत्म कर दिया। इसके बाद शमी ने मजबूत हो रही इंग्लैंड को दो बड़े झटके देकर टीम इंडिया की मैच में वापसी भी कराई। उन्होंने पहले जॉनी बेयरस्टो को ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर पविलियन भेजा इसके बाद कप्तान इयोन मॉर्गन (1) को केदार जाधव के हाथों लपकवाकर इंग्लिश टीम को तीसरा झटका दिया। 

स्टोक्स ने पारी को संवारा 
यहां से जो रूट का साथ निभाने फॉर्म में चल रहे बेन स्टोक्स मैदान पर आए और उन्होंने एक बार फिर इंग्लिश पारी को बेहतरीन ढंग से संवारा। उन्होंने रूट से साथ मिलकर चोथे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की। शमी का शो यहीं नहीं रुका उन्होंने जो रूट (48), जॉनी बेयरस्टो (20) और क्रिस वोक्स (7) के विकेट भी अपने नाम किए। बुमराह ने पारी के अंतिम ओवर में बेन स्टोक्स (79) को अपना एकमात्र शिकार बनाया। आखिरी ओवर में उन्होंने सिर्फ 3 रन खर्च किए। 

अब क्या हैं समीकरण
इस जीत से इंग्लैंड की अंतिम चार की राह थोड़ी आसान हुई है। उसके 8 मैच में दस अंक हो गए हैं। उसे अपना अंतिम लीग मैच न्यू जीलैंड से खेलना है। अगर उस मैच में भी इंग्लैंड जीत जाए तो वह सीधे अंतिम चार में पहुंच जाएगा। अगर इंग्लैंड अपना अंतिम लीग मैच हार जाता है तो फिर न्यू जीलैंड अंतिम-4 में पहुंच जाएगा, जबकि इंग्लैंड की सांसे अटक जाएंगी। ऐसी स्थिति में वह तभी अंतिम-4 में पहुंच पाएगा, जब बांग्लादेश भारत से हार जाए और वह अपने अंतिम लीग मैच में पाकिस्तान को हरा दे। वहीं श्री लंका भी अपने बचे हुए दो मैचों में से एक गंवा दे। तब पाकिस्तान और बांग्लादेश के बराबर 9 अंक ही रह जाएंगे। वहीं श्री लंका एक जीत के बावजूद 8 अंक तक ही पहुंच पाएगा। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *