यहां धसक रहा पहाड़, जान जोखिम में डाल निकल रहे लोग

जबलपुर
रायपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क को एमपीआरडीसी ने पहाड़ काट कर चौड़ा तो कर दिया पर बारिश के दिनों में सड़क किनारे के ये पहाड़ खतरनाक साबित हो रहे है। हम बात कर रहे है बरेला के नागा घाटी के पहाड़ो की जहाँ पर की बारिश होने के चलते ये पहाड़ धसक कर सड़क पर गिर रहे है।

जिसके चलते न सिर्फ राहगीर किसी बड़े हादसे का शिकार हो सकते है बल्कि वाहन भी इनके चपेट में आ सकते है। स्थानीय लोगों के मूताबिक सड़क को चौड़ा करने के लिए कंपनी ने नागा घाटी के पहाड़ को काट कर सड़क तो बना दी पर जिससे कभी भी कोई पहाड़ धसके न इसके कोई इंतजाम नही किए। घाटी के पास रहने वाले अब दहशत में जीने को मजबूर है।

इसके साथ-साथ वाहन चलाने वाले भी चालक डर में रहते है कभी कोई पहाड़ का हिस्सा धसक कर वाहन में न गिर जाए। इधर जब घाटी से पहाड़ धसकने की जानकारी के विषय मे एमपीआरडीसी के आला अधिकारियो की जानकारी दी गई तो उनका कहना था कि चेतावनी बोर्ड लगा दी गई है। पर सवाल ये उठता है कि क्या सिर्फ चेतावनी बोर्ड लगा देने से विभाग की जिम्मेदारी खत्म हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *