यहां उफनती नदी के बीच फंसे थे लोग, रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाला, देखिये वीडियो

भोपाल/बुरहानपुर
मध्य प्रदेश में शनिवार रात से ही कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है| वहीं प्रदेश के बुरहानपुर में लगातार तेज बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है| यहां दोपहर में सूखी नदी में अचानक बढे पानी के कारण सात मजदूर फंस गए| यह नदी पर पुलिया निर्माण का काम कर रहे थे| मजदूरों को बचाने के लिए प्रशासनिक अमले ने रेस्क्यू किया और सभी मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया है|

जानकारी के मुताबिक निम्बोला थाना क्षेत्र के ग्राम बसाड़ मार्ग पर रविवार दोपहर को सूखी नदी में बाढ़ आ गई| अचानक आये बहाव में सात मजदूर फंस गए| अचानक आये पानी को देख मजदूर सुरक्षित जगह पहुँचने की कोशिश में लगे रहे लेकिन तेज बहाव के कारण सफल  नहीं हो सके| दो घंटे से भी अधिक समय तक फंसे होने के बाद प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू शुरू कर दिया | लेकिन बहाव इतना तेज था कि फंसे हुए लोगों को निकालने में समस्या आई, लेकिन रेस्क्यू टीम ने सभी मजदूरों को बचा लिया|

बता कि यह लोग नदी पर बन रहे पुल निर्माण का काम कर रहे थे और पानी के बहाव के बीच अधूरे पड़े पिलर पर बेथ गए|  बुरहानपुर में रविवार को सुबह से ही तेज बारिश हो रही है, वहीं शनिवार को भी यहां अच्छी बारिश हुई थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *