मोदी सरकार में JDU के शामिल नहीं होने पर शिवानंद बोले- पहले ही कौर में मक्‍खी गिर गई

पटना 
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के शामिल नहीं होने के फैसले पर बिहार में सियासत गरमा गई है. इस मुद्दे को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 6 सांसदों वाली पार्टी एलजेपी और 16 सांसदों वाली पार्टी जेडीयू को एक ही पलड़े में तौल दिया. यह तो पहले कौर में मक्खी वाली बात हो गई.

आरजेडी नेता ने कहा कि सबको लग रहा था कि केंद्र की नई सरकार में जेडीयू को कम-से-कम तीन मंत्री पद मिलेंगे. उन्होंने नीतीश कुमार को राजनीति का चतुर खिलाड़ी बताते हुए शिवानंद तिवारी ने यह आशंका भी जताई कि आगे और भी खराब स्थिति का सामना करना पड़ सकता है.

गुरुवार को कांग्रेस प्रवक्ता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा था कि जेडीयू का मंत्रिपरिषद में शामिल नहीं होना शपथ ग्रहण में ग्रहण लगने जैसा है. नीतीश कुमार भाजपा के साथ असहज हैं और यह भाजपा का अहंकार भी बता रहा है. मिश्रा ने आगे कहा कि बीजेपी ने नीतीश कुमार के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया. हमें दुःख है कि नीतीश जी जिस उत्साह से पाला बदलकर बीजेपी के साथ गए थे, बीजेपी ने उनको कम कर के आंका.

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के सीएम और नीतीश कुमार ने कहा है कि जेडीयू एनडीए के साथ है लेकिन पार्टी केंद्र सरकार में शामिल नहीं होगी. शुक्रवार को दिल्ली से शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेकर पटना लौटे नीतीश कुमार ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से लंबी बात की और सरकार में शामिल न होने के कारणों को बताया. सीएम ने कहा कि किसी को कोई कोई भ्रम मे नहीं रहना चाहिए. हम एनडीए के साथ हैं हमारा समर्थन उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि जिस परिस्थिति में सरकार में शामिल होने की बात की जा रही थी वो हमारी पार्टी के लिए सही नहीं था. नीतीश ने आनुपातिक भागेदारी पर सवाल करते हुए कहा कि हमने सरकार से मिले प्रस्ताव को अपनी पार्टी के समक्ष रखा और सबकी सहमति के बाद ही हमने सरकार में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *