मोदी कैबिनेट: यूपी के मोदी के ‘9 रत्नों’ में से राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री तो अन्य को मिले ये विभाग

लखनऊ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शपथ लेने वाले 58 मंत्रियों को विभागों का बंटवारा शुक्रवार को कर दिया गया. यूपी कोटे से मोदी सरकार की दूसरी पारी में 9 मंत्री बने हैं. इनमें चार कैबिनेट, दो राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और तीन राज्यमंत्री बनाए गए हैं.

मोदी-1 में गृह मंत्रालय की जिम्‍मेदारी संभालने वाले राजनाथ सिंह को इस बार रक्षा मंत्री बनाया गया है. वहीं, अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हारने वाली स्मृति ईरानी को महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है. डॉ महेंद्रनाथ पांडेय को कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय का जिम्‍मा सौंपा गया है. राज्यसभा सदस्‍य मुख़्तार अब्बास नकवी को अल्पसंख्यक मामलों का कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.

इसके अलावा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर शपथ लेने वाले संतोष गंगवार को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है. यूपी से राज्यसभा सांसद हरदीप सिंह पूरी को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार के तहत) आवास और शहरी, नागरिक उड्डयन मंत्रालय तथा वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है.

जनरल वीके सिंह को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी मिली है. साध्वी निरंजन ज्योति को ग्रामीण विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है. उधर, मुजफ्फरनगर सांसद संजीव बालियान को पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.

बता दें मोदी सरकार पार्ट-1 में राजनाथ सिंह को गृहमंत्री का प्रभार सौंपा गया था. इस बार गृहमंत्रालय की जिम्मेदारी अमित शाह को दी गई है. वहीं, पिछली सरकार में रक्षामंत्री रही निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय सौंपा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *