मैनचेस्टर में धौनी के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड, 350 या इससे ज्यादा वनडे खेलने वाले दूसरे विकेटकीपर

 नई दिल्ली
 
मैनचेस्टर में विश्वकप 2019 का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड की टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही है। लेकिन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत ने शुरुआत से दबाव बना दिया और चौथे ओवर में पहला विकेट ले लिया। यह मुकाबला महेन्द्र सिंह धौनी के लिए बेहद खास है। बतौर विकेटकीपर वो अपना 350वां वनडे इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं। धौनी ने इस मैच के लिए मैदान में उतरते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

दरअसल बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल खेलने के मामले में धौनी दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस मुकाबले से पहले तक 123 खिलाड़ियों को स्टम्प आउट किया। जबकि 320 कैच लपके। बतौर विकेटकीपर सबसे वनडे खेलने के मामले में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगकारा पहले स्थान पर हैं। संगकारा ने 360 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 
 

धौनी बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा वनडे खेलने के मामले में तीन खिलाड़ियों को पीछे छोड़ चुके हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर को पछाडा़ है। बाउचर ने 295 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वो तीसरे स्थान पर हैं। जबकि एडम गिलक्रिस्ट चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 282 मैच खेले हैं। 
 
बता दें कि धौनी ने मैनचेस्टर से पहले 349 वनजे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 10 शतक और 72 अर्धशतक लगाएं हैं। धौनी 10723 रन भी बना चुके हैं। उनके सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर नाबाद 183 रन है। जबकि 50.58 का औसत है। धौनी बाउंड्रीज लगाने के मामले में भी आगे रहे हैं। उन्होंने अब तक 825 चौके और 228 छक्के लगाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *